जहां हाड़ोती में सबसे ज्यादा प्रचारित झालावाड़ की चार सीटों को त्रिकोणीय मुकाबले की दृष्टि से देखा जा रहा है वहीं भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। झालरापाटन से वसुंधरा राजे को छोड़कर पार्टी के शेष तीन प्रत्याशियों को कड़ी चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है।
डग-भवानीमंडी से भाजपा के राम चन्द्र सुनेरीवाल के सामने पार्टी की पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य ने राजपा से ताल ठोक रखी है तो खानपुर से मौजूदा विधायक अनिल जैन अपना टिकट काटे जाने पर राजपा के बैनर तले पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र नागर के खिलाफ मैदान में उतर पड़े हैं,एसे ही हालात मनोहर थाना क्षेत्र में बने हुए हैं, यहां पार्टी ने पांच बार विधायक रहे जगन्नाथ वर्मा का टिकट काटकर कंवर लाल मीणा को भाजपा को मैदान में उतारा है तो जगन्नाथ वर्मा निर्दलीय मैदान में उतर गए।
बारा जिले में अंता सीट पर कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की भाजपा के प्रभुलाल सैनी से सीधी टक्कर है बारा - अटरू पर पानाचंद मेघवाल और रामपाल मेघवाल में तथा छबड़ा छीपा बड़ोद पर प्रकाश चंद नागर की प्रताप सिंह सिंघवी से भिड़ंत है लेकिन यहां भी एक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है किशनगंज-शाहाबाद से कांग्रेस ने इस बार मौजूदा विधायक निर्मला सहरिया की जगह उसकी मां चतरी बाई को टिकट दिया है उसके सामने भाजपा की ललित मीणा हैं।