जानकारी के अनुसार कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य सहित शहर भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए। डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांग्रेस नेता जर्नादल कल्ला भी अपने कुछ समर्थकों के साथ गंगाशहर थाने पहुंच गए मामले की जांच किए बिना ही आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया तभी उनके साथ पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य की बोलचाल हो गई।
मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर उतारू हो गए, इससे थाने में माहौल संवेदनशील हो गया और पुलिस ने पार्षद अरविन्द आचार्य को थाने से बाहर निकाल दिया। इससे भाजपा कार्यकताओं में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद गंगाशहर थाने के बाहर भाजपा कार्यकताओं का जमावड़ा हो गया और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।
इस घटना से पुलिस के रवैये से गुस्साए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी ने कहा कि जब तक मारपीट के आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।