भाजपा पार्षद और कांग्रेस नेता भिड़े

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (17:53 IST)
KANAK MEDIA
बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती में मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के एजेंटों पर हमलेबाजी की घटना को लेकर सोमवार सुबह गंगाशहर थाने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य के बीच हाथापाई की नौबत आ गई इस दौरान पुलिस ने बीच-बचावकर माहौल शांत कराया।

घटना की खबर मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए और दोनेां पक्षों के बीच टकराहट की इत्तला मिलने पर एएसपी (शहर) राजेन्द्र सिंह चारण तथा सीओ सदर प्रेमदान चारण भी जाब्ता लेकर पहुंच गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मतदान के दिन गोपेश्वर बस्ती की राजकीय स्कूल के एक चुनावी बूथ पर फर्जी मतदान की बात को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट सुशील जीनगर पर लाठियों और सरियों से कातिलाना हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए दो भाजपा कार्यकर्ताओं मनोज और खुशाल को भी पीट डाला। इस घटना के संबंध में रविवार की रात गंगाशहर थाना पुलिस ने आरोपी कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।

KANAK MEDIA
जानकारी के अनुसार कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य सहित शहर भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए। डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांग्रेस नेता जर्नादल कल्ला भी अपने कुछ समर्थकों के साथ गंगाशहर थाने पहुंच गए मामले की जांच किए बिना ही आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया तभी उनके साथ पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य की बोलचाल हो गई।

मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर उतारू हो गए, इससे थाने में माहौल संवेदनशील हो गया और पुलिस ने पार्षद अरविन्द आचार्य को थाने से बाहर निकाल दिया। इससे भाजपा कार्यकताओं में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद गंगाशहर थाने के बाहर भाजपा कार्यकताओं का जमावड़ा हो गया और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

इस घटना से पुलिस के रवैये से गुस्साए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी ने कहा कि जब तक मारपीट के आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान