सत्ता को जहर बताने वाली कांग्रेस जहरीली-मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (10:39 IST)
FILE
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गरीब और गरीबी के नाम पर सत्ता का सुख भोगने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया है।

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के दिग्गजों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता को जहर बताने वाली यह पार्टी स्वयं जहरीली हो गई है और वह सत्ता के लिए देश में लगातार जहर फैला रही है।

उन्होंने कांग्रेस पर अंग्रेजों के 'फूट डालो और राज करो' की नीति को विरासत में हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता को जहर बताने वाली पार्टी अपने घोषणा पत्र और जनता से किए गए वायदे को पूरी तरह भुला चुकी है।

उन्होंने कहा कि महंगाई और गरीब के नाम पर सत्ता में बैठी कांग्रेस और उसके दिग्गज इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं और अपने अहंकार के कारण वह जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बच रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन्हीं नीतियों के कारण आम जनता में उसके प्रति गुस्सा और आक्रोश इतना अधिक हो गया है कि जनता उसे एक पल भी सत्ता में देखना नहीं चाहती।

मोदी ने राजस्थान के भरतपुर सहित अन्य जगहों पर हुए दंगों की चर्चा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के दौरान राजस्थान में 40 से अधिक दंगे हुए और शाहजादे को भी राज्य सरकार पर विश्वास नहीं था इसलिए वे चुपचाप वहां गए।

उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब और गरीबों का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस सरकार को उच्चतम एवं राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बैठी राज्यपाल ने भी चेतावनी देते हुए आदिवासियों के विकास का मुद्दा उठाया। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि वे भाजपा पर आरोप कैसे लगा सकते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर जात-पात पर समाज में व्यापक जहर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी कारण समाज लगातार बंटता जा रहा है। कांग्रेस ने इसी तरह भाषावाद एवं नदियों के नाम पर टकराव पैदा कर राज्यों के बीच टकराव पैदा किया है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

Kisan Andolan : पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने की डल्लेवाल से मुलाकात, इलाज कराने का किया अनुरोध

चीन बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध, आलोचना पर दी यह सफाई...

Gujarat : सूरत की बैंक में 1 करोड़ से ज्‍यादा की चोरी, कई राज्‍यों के 8 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने किया यह फैसला