समारोह में जाएं तो मुश्किल, न जाएं तो मुश्किल...

-मुकेश बिवाल, जयपुर से

Webdunia
शनिवार, 30 नवंबर 2013 (17:00 IST)
KANAK MEDIA
जयपुर। शादियों का सीजन और चुनावी दौर... प्रत्याशी दोहरी मुसीबत में हैं। इसके उलट शादी वाले परिवार के लिए स्टेटस सिंबल। किस शादी में क्षेत्र के कितने प्रत्याशी पहुंच रहे हैं, इस पर नाते-रिश्तेदारों की नजर है। वहीं कौन प्रत्याशी किस शादी में जा रहा है, इस पर चुनाव आयोग की भी कड़ी नजर है।

देवउठनी एकादशी से सावों का सीजन शुरू हुआ। तकरीबन हर दूसरे दिन सावों का मुहूर्त है। या यूं कहें कि सावों की भरमार है। इसका प्रत्याशियों को फायदा है तो नुकसान भी। प्रत्याशी पूरे दिन जनसंपर्क के बावजूद इतने लोगों से नहीं मिल पाते जितने कि एक शादी समारोह में मिल जाते हैं।

शाम तक संपर्क-सभाओं के बाद अंधेरा ढलने पर प्रत्याशियों के काफिले शादी के पांडालों का रुख करते हैं। इन दिनों एक-एक प्रत्याशी अपने क्षेत्र में रोज 15-20 शादियां अटेंड कर रहा है। काफिले के पहुंचते ही मेजबान का मानो कद बढ़ जाता है।

बेटी की शादी है तब तो बारातियों के सामने पिता के रुतबे में कई गुना इजाफा तय समझो। कई बार तो ऐसा संयोग भी बन रहा है कि कई-कई प्रत्याशी एक ही शादी में पहुंचते हैं।

तब इनके परस्पर मिलने न मिलने पर खासा गौर किया जाता है। कुछ पल में यह चुनावी चर्चा का विषय बन जाता है। शादी वाले घरों के भीतर महिलाओं तक में इसी की खुसर-फुसर छिड़ जाती है।

KANAK MEDIA
रूट चार्ट के साथ शादी में जाना होता है तय : अधिकांश प्रत्याशियों के अगले तीन-चार दिन के दौरे तय हैं। सुबह चुनाव कार्यालय से निकलने के पहले इनके अनुसार रूट चार्ट तय होता है। इसी समय तारीख विशेष के सारे निमंत्रण पत्र लेकर उसी के मुताबिक रूट बना लेते हैं। इस तरह रास्ते के सावे दिन में साधकर प्रत्याशी हाजिरी जरूर दर्ज करवा लेते हैं।

प्रत्याशियों के लिए यह सबसे बड़ी उलझन है लोक-लाज और आचार संहिता। दोनों के बीच असमंजस। शादी में जाकर नेग-चार की परंपरा निभाना जरूरी है। लिफाफे या गिफ्ट देते कोई मोबाइल में कैद करके आचार संहिता वालों तक क्लिप तो पहुंचा ही सकता है।

अव्वल तो वोट-प्रचार की बात तक मुंह से निकल जाए तब भी परेशानी की आशंका। उपहार नहीं दें या हल्का दें तो बुलाने वाले की शान के खिलाफ। अधिकांश प्रत्याशी स्वयं शादी समारोहों में जाने की कोशिश करते हैं। कुछ ने परिजनों को यह जिम्मा सौंप रखा है। बेहद जरूरी होने पर ही वे वहां जा पा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

नई सड़कें, इमारतें एक-दो बरसात भी क्यों नहीं झेल पा रही हैं

Hathras Stampede : 80 हजार की अनुमति थी, जुट गए 2.5 लाख से ज्यादा, FIR में भोले बाबा का नाम नहीं

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

More