Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
, शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (16:34 IST)
अजमेर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी और इसके लिए पार्टी का घोषणा पत्र लगभग तैयार है। दिल्ली के चांदनी चौके क्षेत्र के आप की विधायक अलका लांबा ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए 50 उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता चक्की के दो पाटों के बीच पिसकर रह गई और यहां की जनता बदलाव चाहती है, इसलिए आप पार्टी उनको विकल्प देना चाहती है। उन्होंने कहा कि अजमेर के तीर्थराज पुष्कर से रियाज अहमद मंसूरी तथा ब्यावर से मनजीत सिंह हुड्डा की उम्मीदवारी तय है।

उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली तेजी से आगे बढ़ रही है और हम वहां के विकास के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं, ताकि स्वतंत्र रूप से वहां विकास कराए जा सकें।

दस सितम्बर को भारत बंद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस के भारत बंद से उनका कोई सरोकार नहीं है लेकिन पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के मुद्दे पर पार्टी का समर्थन है क्योंकि यह मुद्दा आम परिवार का मुद्दा है और आप पार्टी जनता के साथ खड़ी है।

दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आईं अलका लांबा ने महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ भी की। इसके बाद लांबा पुष्कर के लिए रवाना हो गईं, जहां उनका पैदल मार्च मुख्य बाजार होते हुए गऊघाट पहुंचेगा और वह पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना करेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुस्त मांग से सोना लुढ़का, चांदी में रही बढ़त