राजस्थान में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी : सचिन पायलट

Webdunia
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (20:55 IST)
बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी। पायलट ने जनसभाओं में मिल रहे जनसमर्थन का जिक्र करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया।
 
 
बीकानेर के मेडिकल कॉलेज मैदान में कांग्रेस की महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि 'हम राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आएंगे'। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा, ‘हाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यहां आए थे और उन (भाजपा) की सभा और हमारी सभा में तुलना की जाए तो हमारी पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।’ पिछले 4 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीकानेर में अनुसूचित जाति के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने दलितों के उत्थान के लिए कई कदम उठाए है।
 
पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर संभाग में कांग्रेस को हार का सामना करना पडा था। संभाग में 24 सीटों में से केवल तीन सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में लौटेगी। 
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विदाई तय है और कांग्रेस सत्ता में लौटेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख