Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जयपुर में 10 RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, मंदिर में बांट रहे थे खीर

हमें फॉलो करें jaipur

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (11:02 IST)
Jaipur attack on RSS workers : जयपुर में करणी विहार (Karni Vihar) इलाके के एक मंदिर में शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण (kheer distribution) कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। ALSO READ: बहराइच के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में युवक घायल
 
मंदिर में जागरण के बाद जब कार्यकर्ताओं पर हमला किया : गुरुवार रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण के बाद जब श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले 2 लोगों ने देर रात कार्यक्रम करने पर आपत्ति जताई।

इस मामले पर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 10 आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों में से 6 को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ALSO READ: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उसने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है। इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। हालांकि उन्होंने गुरुवार देर रात अपना धरना वापस ले लिया। (इनपुट : भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट, Sensex 570 और Nifty 178 अंक फिसला