Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे पर लगा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 हजार का जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे पर लगा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 हजार का जुर्माना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (15:50 IST)
Premchand Bairwa's son fined: परिवहन विभाग (Transport Department) ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) के बेटे को विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 7000 रुपए के जुर्माने का चालान भेजा है। यह चालान बैरवा के बेटे द्वारा एक 'मॉडिफाइड' (modified) वाहन चलाने का वीडियो सामने आने के कुछ दिन बाद जारी किया गया है।
 
परिवहन विभाग जयपुर ने बैरवा के बेटे पर वाहन में अनधिकृत 'मॉडिफिकेशन' कराने के लिए 5,000 रुपए, सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1,000 रुपए और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। वाहन के मालिक पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को भी 1 अक्टूबर को नोटिस जारी कर मोटर वाहन कानून के तहत 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था।ALSO READ: राजस्थान में कई रेलवे स्टेशनों पर बम धमाकों की धमकी, पुलिस अलर्ट
 
दरअसल बैरवा व स्थानीय कांग्रेस नेता भारद्वाज के बेटों की 'मॉडिफाइड' गाड़ी चलाते हुए एक रील पिछले सप्ताह वायरल हो गई थी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस रील में बैरवा के बेटे के साथ वाहन की आगे की सीट पर भारद्वाज का बेटा व पीछे 2 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। वाहन के मालिक की पहचान भारद्वाज के बेटे के रूप में की गई। पुलिस की बत्ती लगी राजस्थान सरकार की एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी।
 
वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद बैरवा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि जब से वे उपमुख्यमंत्री बने हैं, उनके बेटे को धनी लोगों से मिलने-जुलने और उनकी लग्जरी कारों को देखने का अवसर मिला है।ALSO READ: राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा IIFA25 सेलिब्रेशन
 
बैरवा ने कहा था कि मेरा बेटे के स्कूल में कई बच्चे उसके दोस्त है। मैं माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद अगर धनी लोग मेरे बेटे को अपनी कारों में बैठने की अनुमति देते हैं और उसे लग्जरी कारें देखने का मौका देते हैं तो मैं उनका आभारी हूं।
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा अभी कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने की उम्र तक नहीं पहुंचा है और उसके साथ जो वाहन है, वह केवल सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस वाहन सुरक्षा के लिए पीछे था। अगर लोग इसे अलग तरह से समझते हैं तो यह उनका दृष्टिकोण है लेकिन मैं अपने बेटे या उसके दोस्तों को दोष नहीं देता।ALSO READ: राजस्थान के गवर्नर बागडे का जनजातियों के उत्थान का आह्वान
 
हालांकि, बाद में बैरवा ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी की छवि खराब हो। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह बच्चा है, अभी छोटा है। मैंने उसे इस तरह का बर्ताव दोबारा न करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है, उनके परिवार में केवल एक जीप है, जो उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। बैरवा दूदू विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगा होता सोना क्यों है निवेशकों की पहली पसंद, खरीदते समय क्या सावधानियां बरतें?