जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां जलकर खाक, 5 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (08:43 IST)
Jaipur news in hindi : राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक सीएनजी टैंकर से टकरा गया। इससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग में लगभग 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। 
 
दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। घायलों को तुरंत SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंच गए।
<

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक CNG टैंकर से टकरा गया। इससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई #Accident #JaipurNews #JaipurAccident #viralnews #LPG #CNG #JaipurRoadAccident #webdunia pic.twitter.com/98278LAmnp

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 20, 2024 >
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्‍ता ने बताया, 'आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।'
 
उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।
 
edited by ; Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA ने ठोका पहला चार्ज, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप का ‘कील लेइंग’ समारोह, भारतीय नौसेना को सौंपा गया सहायता पोत ‘निस्तार’

भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद एक्टिव हुआ PWD विभाग, निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए बनी कमेटी, इंदौर सांसद ने भी लिखा पत्र

Rajasthan : छात्रा ने विकास के दावों की खोली पोल, नेताओं पर कसा तंज, वीडियो हुआ वायरल

Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले

अगला लेख