राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में घुसी टैक्सी ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (23:20 IST)
जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो वाहनों को टक्कर मार दी जिससे यातायात पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी समेत 6 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे।
 
पुलिस के अनुसार इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। उसने बताया कि काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई।
 
जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। बयान के अनुसार घटना के संबंध में थाना रामनगरिया में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
रामनगरिया पुलिस थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह चौराहे पर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे।
 
पुलिस ने बयान में कहा कि टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी हादसे में घायल हो गए जिनका इलाज जयपुर के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है।
 
हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की तथा उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
 
बाद में, घटना पर दुख प्रकट करते हुए शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सुरेंद्र जी के निधन व अन्य नागरिकों का घायल होना अत्यंत दुःखद है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।’’
 
मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ओम शांति।’’ भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई पर्यटक घायल

गुजरात के अमरेली में विमान हादसा, पायलट की मौत

मध्यप्रदेश में 1 मई से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, अगली कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी

परिवार समेत आमेर पहुंचे उपराष्‍ट्रपति वेंस, हाथियों ने सूंड उठाकर किया स्वागत

Weather Update: मौसम का मिजाज, असम में तेज बारिश से सड़कें लबालब, कई राज्यों में गर्मी की तपन

अगला लेख