Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, रूपाणी ने की निर्वाचन की औपचारिक घोषणा

राठौड़ पहले से ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। चुनाव अधिकारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां पार्टी कार्यालय में राठौड़ के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की।

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, रूपाणी ने की निर्वाचन की औपचारिक घोषणा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (14:41 IST)
Madan Rathod: राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ (Madan Rathod) शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। राठौड़ पहले से ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। चुनाव अधिकारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने यहां पार्टी कार्यालय में राठौड़ के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की।ALSO READ: राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, श्यालवास जेल से कैदी ने किया फोन
 
5 अलग-अलग प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मिले : उन्होंने कहा कि कल 5 अलग-अलग प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मिले। हमारे मुख्यमंत्री से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जो प्रस्ताव रखे उनमें एक ही नाम था। उन नामांकन पत्रों की जांच और केंद्र में हमारे वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद अब फैसला हो गया है और मैं घोषणा करता हूं कि मदन राठौड़ हमारे प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे।ALSO READ: दिया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, जानिए क्या है खास?
 
रूपाणी ने राठौड़ को निर्वाचन प्रमाणपत्र भी सौंपा : रूपाणी ने राठौड़ को निर्वाचन प्रमाणपत्र भी सौंपा। मदन राठौड़ को 7 महीने पहले पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। राज्य से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ है।(भाषा)ALSO READ: राजस्थान सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए 9 जिले व 3 संभाग खत्म किए
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पीएम मोदी से मिलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता