राखी का संदेश

Webdunia
SubratoND
रक्षा-बंधन के इस पावन अवसर पर भाई-बहन के प्रति अपने प्यार को अभिव्यक्त करने का एक मंच वेबदुनिया ने प्रदान किया। प्रस्तुत है आपके मंच पर आपकी प्यार भरी अभिव्यक्तियाँ...

रक्षाबंधन भारत का सबसे खूबसरत त्योहार है। मेरी एक ही बहन थी, लेकिन वो भी अब इस दुनिया में नहीं रही। पिछले साल कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन हमेशा वो एक गीत गुनगुनाती रहती थीं, जो मुझे आज भी याद आता है- ’कल भी सूरज निकलेगा कल भी पंक्षी गाएँगे सब तुझको दिखाई देंगे पर हम न नजर आएँगे । ‘ राखी के मौके पर उनकी बहुत याद आती है।

राजेश सम्भावनी ( rajesh@upfi.a e)

मेरे भईया फौज में हैं और इस रक्षाबंधन पर उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही। इस मौके पर मैं अपने चेतन भईया से कहना चाहती हूँ कि अपने देश की रक्षा करें। दूरियों से स्नेह और बढ़ता है। अगले साल छुट्‍टियाँ लेकर जरूर आना।

आरती ठाकुर (23000528@ echoupal.co m)

हम चार बहनें हैं, लेकिन हमारा कोई भाई नहीं। हर रक्षाबंधन उदासी भरा बीतता है। हर बार मुझे यह लगता है कि हमें कोई-न-कोई ऐसा भाई मिल जाएगा, जो हमारी बहनों जैसा ही प्यारा होगा। सभी भाई-बहनों को रक्षा-बंधन की शुभकामनाएँ।

पूनम चौहन ( kumkum.jyot i4@ webdunia.co m)

मेरे प्यारे अभिषे क, मुझे पता है कि ये सब पढ़ने और समझन े के लिए इतने बड़े नहीं हुए हो। मुझसे दस साल छोटे बच्चे हो। मुझे मम्मी हर बार बत ा देती है कि मुझसे फोन पर बात करने के बाद तुम छुप-छुप कर रोते हो। स्कूल में दूसरो ं की बहनों को देखकर तुम्हें गुस्सा आता है कि मेरी बहन कहाँ और क्यों चली गय ी? प र बेटा समाज के नियमों को समझने में तुम्हे अभी देर लगेगी। लड़कियों का प्रारब्ध है य े कि वो किसी और के लिए बनती हैं। मुझ पर अब बहुत-सी जिम्मेदारियाँ हैं। शादी के बा द भले ही मेरे पास तुम्हारे लिये वक्त कम हो गया हो लेकिन प्यार तो कम नहीं हुआ न ा? मैं आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार तुमसे ही करती हूँ।

नेहा कावठेकर ( sknehap@webdunia.co m)

रक्षाबंधन पर मैं अपने प्यारे भईया को राखी की बधाई भेजना चाहती हूँ। भगवान उनकी आयु लम्बी करे और उनकी सारी इच्छाएँ पूरी हों।

नविता ( nmittar@yahoo.c o)

अनु रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तुम्हारे लिए राखी भेज रही हूँ, स्वीकार करना। बाकी सब बढि़या है- ‘ओम साईं रा म ’ ।

राज ( rajfindore@yahoo.com )

रक्षा-बंधन पर संदेश भेज रहा हूँ, मेरी बहन हमेशा सुखी रहे।

वीरेंद्र शर्मा ( birendra_kuma r1@ webdunia.co m)

रक्षा-बंधन की शुभकामनाएँ।

सोहनसिंह ( www.sohansingh14@yahoo.co.i n)

मेरे प्यारे भईया को राखी की बहुत-बहु‍त बधाईयाँ ।

अजापा ( ajapa.kumari@sbi.co.i n)

राखी के मौके पर मेरी बहन को ढेर सारा प्यार।

कनाजा ( chennai@cci-logistics.co m)


रक्षाबंधन का त्योहार और त्योहारों की अपेक्षा ज्यादा अच्‍छा होता है। यह पर्व भाई-बहनों के स्नेह को दर्शाता है।

मोहम्मद शरीफ खत्री ( shahidkhan@yahoo.co.i n)



रक्षा-बंधन पर मैं अपने भाई को यह संदेश देना चाहती हूँ-’भईया जब तक बँधेगी राखी शिव शंकर होंगे उसके साक्षी । ‘

ए.एस गोगिया ( asgogia@isgec.co m)

रक्षा-बंधन भाई-बहनों के स्नेह और आदर का पर्व है। मैं भारत सरकार से यह आग्रह करना चाहता हूँ कि इस मौके पर पूरे देश में छुट्‍टी दी जाए, ताकि हर भाई अपनी बहन के पास जाकर राखी बँधवा सके ।

जॉली अंकल ( jollyuncle@yahoo.co m)

भाई-बहनों का यह खूबसूरत रिश्‍ता विश्‍व का सबसे पावन और आत्‍मीय रिश्‍ता है। इस मौके पर सबको हार्दिक शुभकामनाएँ।

अतुल/ अरूण ( atulpandey_2006@yahoo.co.i n)

रक्षाबंधन सारे पर्वों में सबसे पावन पर्व है। भाई-बहनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम को दर्शाने वाला त्योहार है- रक्षाबंधन।

रजनीश कुमार ( rajnish_kuma r666@ yahoo.co m)

प्यारी बहन मंजीत, गुरजीत और जगजीत को आपके भाई की तरफ राखी की बहुत-बहुत बधाईयाँ।

इकबाल सिंह ( fund u19@ yahoo.co m)

राखी का मौका है और मैं कुवैत में हूँ। मुझे अपनी बहन की बहुत याद आ रही है। मेरी बहन मेरी राखी संभालकर रखना मैं जल्द ही आकर बँधवाऊँगा।

पवन कुमार शर्मा ( pawan_sharm a409@ yahoo.co m)

रक्षाबंधन की शुभकामना। आपलोगों से इतनी दूर रहकर भी यह पर्व हमें याद दिलाता रहता है कि कुछ तो है इस बंधन में। भगवान करे यह कभी न टूटे। आपकी छोटी बहन।

भईया-भाभी ( theanjusharma@excite.co m)

मेरी कोई सगी बहन नहीं है। राखी पर मेरी कलाईयाँ सूनी ही रह जाती हैं। मैं भगवान से यही माँगता हूँ कि मुझे भी कोई बहन दे दो।

सुखदेव पाटीदार ( sukhadevpatidar_10@webdunia.co m)

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?