Dharma Sangrah

जानिए कितने अच्‍छे भाई है आप

Webdunia
WDWD
1. आपकी बहन अक्‍सर आपकी अलमारी, टेबल और बैग आदि व्‍यवस्थित करती है। उसके इस व्‍यवहार को आप किस तरह देखते हैं:

a) उसे घर सजाने की आदत है।
b) मम्‍मी को प्रभावित करना चाहती है।
c) मुझ पर नजर रखने का तरीका है।
d) वो मेरा ख्‍याल रखती है।

2. आपकी छोटी बहन पहली बार कॉलेज में एडमिशन ले रही है। कॉलेज की औपचारिकताएँ पूरी करने से वह कतरा रही है। अब आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी :

a) आप खुद जाकर कॉलेज की औपचारिकताएँ पूरी कर देंगे।
b) उसे चालान फार्म, बैंक ड्राफ्ट आदि के बारे में समझाकर घर से भेजेंगे।
c) उसके साथ कॉलेज जाकर हर काम में मदद करेंगे।
d) उसे अपना काम खुद करने की सलाह देंगे।

3. आपकी बहन की कोचिंग देर रात को छूटती है। उसे रोज अकेले घर आना-जाना पड़ता है। इस तरह बहन के रोज देर रात घर पहुँचने पर आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी:

a) आप उसे कोई अन्‍य कोचिंग क्‍लास ज्‍वॉइन करने की सलाह देंगे।
b) आप रोज खुद उसे लेने कोचिंग जाएँगे।
c) उसे सतर्क रहने की सीख देकर यह सिलसिला चलने देंगे।
d) मम्‍मी-पापा से बोलकर उसकी कोचिंग बदलवा देंगे।

4. आपकी बहन को कॉलेज में कुछ सीनियर छात्र परेशान कर रहे हैं। उसने घर आकर इन सारी बातों की शिकायत आपसे की है। अब आपका अगला कदम क्‍या होगा :

a) आप अपने दोस्‍तों के साथ जाकर उन छात्रों से झगड़ा करेंगे।
b) आप कॉलेज जाकर वहाँ के प्राचार्य से उन लड़कों की शिकायत करेंगे।
c) मामले को समझकर, बहन को इसे सुलझाने का बेहतर विकल्‍प बताएँगे।
d) उसे कॉलेज में सभी लड़कों से दूर रहने की सलाह देकर मामला सुलझाएँगे।

5. आपकी बहन, आपके कुछ दोस्‍तों से बहुत घुल-मिल गई है। अपने दोस्‍तों और बहन की मित्रता पर आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी :

a) आप अपनी बहन को आपके दोस्‍तों से बात न करने की सलाह देंगे।
b) आप अपने दोस्‍तों को घर पर लाना बंद कर देंगे।
c) आप अपनी बहन को एक सीमा तक ही दोस्‍ती रखने की सलाह देंगे।
d) आप इस रिश्‍ते को बहुत सहजता से लेंगे।

6. आपकी बहन आपसे कुछ नहीं छिपाती। एक दिन वह आपको उस लड़के से मिलवाना चाहती है, जिसे वह पसंद करती है। यह सुनने के बाद आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी :

a) आप उस लड़के से मिलने जाएँगे और उसे परखने की कोशिश करेंगे।
b) बहन को डाँटकर माँ से उसकी शिकायत करेंगे।
c) उसे इन सब बातों से ध्‍यान हटाकर पढ़ाई में मन लगाने की सलाह देंगे।
d) उस लड़के से अकेले में मिलने जाएँगे और उसे अपनी बहन से दूर रहने की ताकीद करेंगे।

7. आपकी बहन एक मंच पर प्रस्‍तुति दे रही है। उसकी प्रस्‍तुति के दौरान कुछ दर्शक फिकरे कसते हैं। आपके लिए यह बर्दाश्‍त करना कठिन है। ऐसे में आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी :

a) आप समारोह में ही उन दर्शकों से लड़ाई-झगड़ा करेंगे।
b) आप आयोजकों से कहकर उन्‍हें बाहर करवा देंगे।
c) अपनी बहन को डाँटेंगे और उसे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने देंगे।
d) उसे सिर्फ स्‍तरीय कार्यक्रमों में प्रस्‍तुति देने के लिए समझाएँगे।

8. आप जिसे प्‍यार करते हैं, उसे आपकी बड़ी बहन बिलकुल पसंद नहीं करती। ऐसी परिस्थिति में आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होगी:

a) आप उसके विचारों को पुराना साबित कर देंगे।
b) आप उसके प्‍यार में कमियाँ निकालना प्रारंभ कर देंगे।
c) आप बहन को समझाने की कोशिश करेंगे।
d) बहन की बात मानकर अपना रिश्‍ता तोड़ लेंगे।

यूँ परखें खुद को

नीचे दी गई अंक तालिका से अपने उत्‍तरों का मिलान करें। अंकों को जोड़कर खुद का आकलन करें।


S N A B C D
1 6 4 2 8
2 8 6 4 2
3 4 8 6 2
4 8 4 6 2
5 2 4 8 6
6 6 2 4 8
7 8 4 2 6
8 2 4 6 8


परखिए अपने प्‍यार को

अगर आपका योग 25 से 45 के बीच है, तो इसका मतलब है कि आप में एक अच्‍छे भाई के सारे गुण हैं। समय के साथ-साथ आपका अपनी बहन के साथ प्‍यार बढ़ता जाएगा।

अगर आपका योग 45 से 52 के बीच में है तो इसका मतलब है कि आपकी बहन बहुत भाग्‍यशाली है, जिसे आप जैसा भाई मिला। आपका प्‍यार संतुलित है, जो बहन की जिंदगी सँवारने में मददगार है।

अगर आपका योग 52 से 64 के बीच है, तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी बहन से हद से ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। बहन के प्रति प्‍यार होना तो अच्‍छी बात है, लेकिन जरा सोचिए कि कहीं आपका प्‍यार उसे आत्‍मनिर्भर बनने से रोक तो नहीं रहा है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Heart attack symptoms: रात में किस समय सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानिए कारण

Navratri 2025 Essay: शक्ति और भक्ति का महापर्व नवरात्रि पर पढ़ें सबसे बेहतरीन निबंध हिन्दी में

Navratri food recipe: इस नवरात्रि बनाएं उत्तर भारत की लोकप्रिय कुट्टू की पूड़ी और आलू की सब्जी

Fat loss: शरीर से एक्स्ट्रा फैट बर्न करने के लिए अपनाएं ये देसी ड्रिंक्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

Navratri food: नवरात्रि व्रत में ऊर्जा देगा यह फलाहारी हलवा, अभी नोट करें रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

Navratri 2025: नवरात्रि में लगाएं इन 5 फलों का भोग, माता को अतिप्रिय है ये प्रसाद

भारत की जिंदल स्टील, जर्मन कन्सर्न थ्यिसनक्रुप का इस्पात प्रभाग खरीदेगी

September 23 Day and Night Equal: आज दिन रात होंगे बराबर, जानें खगोलीय कारण और ज्योतिषीय महत्व

दुनिया के ये देश भारतीयों को देते हैं सबसे ज्यादा सैलरी, अमेरिका नहीं है No.1 फिर भी क्यों है भारतीयों की पसंद

Benefits of sugar free diet: 15 दिनों तक चीनी न खाने से शरीर पर पड़ता है यह असर, जानिए चौंकाने वाले फायदे