Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षा बंधन पर भाई को दें अपने हाथों से बने ये हैंडमेड DIY गिफ्ट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raksha Bandhan gifts

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (17:29 IST)
unique rakhi gifts for brother: रक्षा बंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, भाई-बहन के उस अनमोल रिश्ते का उत्सव है जिसमें बचपन की शरारतें, साथ बिताए हुए पलों की मुस्कानें और जीवनभर साथ निभाने का वादा होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। इस शुभ अवसर पर जब बाजार तरह-तरह के गिफ्ट्स से भरा होता है, तब अगर आप अपने भाई के लिए कोई ऐसा तोहफा दें जिसे आपने खुद अपने हाथों से बनाया हो, तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है। DIY यानी Do It Yourself गिफ्ट्स में न सिर्फ आपकी मेहनत झलकती है, बल्कि आपका प्यार भी महसूस होता है।
 
हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड
सबसे आसान और दिल को छूने वाला गिफ्ट है, एक खुद से बनाया गया ग्रीटिंग कार्ड। रंगीन पेपर, स्केच पेन, कुछ स्टिकर्स और आपके दिल से निकले कुछ भावनात्मक शब्द, इतना ही काफी है एक प्यारा सा कार्ड बनाने के लिए। आप कार्ड में भाई के साथ बिताए किसी खास लम्हे को याद करते हुए एक छोटी सी कविता या शायरी भी लिख सकती हैं। यह कार्ड जीवनभर उसकी यादों में रहेगा।
 
पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम 
पुरानी यादों को संजोने के लिए एक सुंदर फोटो फ्रेम से बेहतर क्या हो सकता है? आप घर पर ही एक साधारण लकड़ी के फ्रेम को सजाकर उसे स्पेशल बना सकती हैं। उसमें भाई-बहन की बचपन की कोई प्यारी फोटो लगाएं और साथ ही उस फोटो के नीचे एक छोटा सा मेसेज भी जोड़ें। चाहें तो रिबन, मोतियों, या चमकीले कागज से उसे और भी खास बना सकती हैं।
 
हैंडमेड राखी 
बाजार की राखियों में चाहे जितनी भी चमक हो, लेकिन खुद बनाई गई राखी का अपनापन सबसे अलग होता है। कुछ रंगीन धागे, मोती, कुंदन, और एक छोटा सा समय – इतना ही चाहिए एक खूबसूरत हैंडमेड राखी के लिए। इस राखी को बांधते वक्त भाई के चेहरे पर जो गर्व और खुशी होगी, वह किसी महंगे तोहफे से कहीं ज्यादा मायने रखती है।
 
DIY स्नैक बॉक्स 
अगर आपके भाई को स्नैक्स बहुत पसंद हैं, तो आप उसके लिए एक खास DIY Snack Box बना सकती हैं। एक डब्बा लें, उसे रंग-बिरंगे पेपर्स से सजाएं और उसमें भाई की पसंदीदा नमकीन, चॉकलेट्स, कुकीज़, और ड्राई फ्रूट्स भर दें। चाहें तो हर एक स्नैक के ऊपर छोटा सा मैसेज या जोक भी लिख सकती हैं – ये छोटा-सा सरप्राइज उसे जरूर गुदगुदाएगा।
 
जार मेसेजेस 
एक खाली कांच का जार लें और उसमें कई छोटे-छोटे कलरफुल कागज़ पर अपने भाई के लिए 30 प्यारे मेसेजेस, मोटिवेशनल कोट्स या बचपन की मज़ेदार बातें लिखें। ये '30 डे सरप्राइज जार' उसके लिए एक यादगार और दिल से बना हुआ गिफ्ट साबित होगा। हर दिन एक नोट खोलना और आपका प्यार महसूस करना, यह अनुभव उसे भावुक कर देगा।
 
DIY बुकमार्क्स 
अगर आपका भाई किताबें पढ़ने का शौकीन है, तो हैंडमेड बुकमार्क्स उसे बहुत पसंद आएंगे। रंगीन कार्ड पेपर्स, रिबन, कुछ प्रेरणादायक कोट्स और आपकी थोड़ी सी रचनात्मकता से ये बुकमार्क्स बन सकते हैं। आप उनमें अपने भाई के लिए मोटिवेशनल लाइनें या फनी कैरेक्टर भी बना सकती हैं।
 
खुद की बनाई स्क्रैपबुक 
आप दोनों की बचपन से अब तक की फोटो, टिकट्स, पुराने कार्ड्स, चिट्ठियां और स्माइली स्टिकर्स जोड़कर एक रंगीन स्क्रैपबुक तैयार करें। हर पन्ने पर एक फोटो और उसके साथ एक छोटा सा किस्सा या लाइन जोड़ें। यह स्क्रैपबुक आपकी रचनात्मकता और रिश्ते की गहराई को दर्शाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शनि का मीन, राहु का कुंभ, केतु का सिंह और गुरु का मिथुन में गोचर होने से 3 राशियां ही रहेंगी बचकर