राम तुम्हारा देश अब लगता है परदेस

Webdunia
- डॉ. राजकुमार 'सुमित्र'
ND

राम तुम्हारा देश अब लगता है परदेस ।
अवधपुरी में चल रहे, मारक अध्यादेश॥

उदासीन हैं मन के मालिक
भ्रमित हुए हैं मतदाता,
नेताओं ने पाल रखा है
गिरगिट से गहरा नाता।

गंगा यमुना हुईं प्रदूषित
रक्त सनी सरयूधारा,
रोती है कश्मीर कुमारी
सप्तसिन्धु है अंगारा।

पुण्यभूमि के पुण्य निवासी,
भोग रहे हैं क्लेश ॥

दशरथ ही पीढ़ी का आदर
बाकी रहा किताबों में
गुरु वशिष्ठ भी उलझ गए हैं
हिकमत और हिसाबों में।

मां सीता के दर्शन दुर्लभ
कौशल्याएं दुखियारी
धूर्त मंथराओं की चालों से
गई हमारी मति मारी
सत्य धर्म की मर्यादा ने,
बदल लिया है वेश ॥

आज मस्त-सा जीवन जीना
समझा जाता बेमानी
लखनलाल का शौर्य, समर्पण
कहलाता है नादानी।

सुग्रीवों की कमी नहीं है
किन्तु बालि दल भारी है
समझौतों का नाम दोस्ती
और दोस्ती मक्कारी है।
बदल गए हैं रिश्ते नाते, बदला है परिवेश ॥

हनुमान की सेवा निष्ठा
आज मूर्खता कहलाती
सच्चा सेवक वही कहलाता
जिसकी फोटो छप जाती।

वन कन्याएं बेची जातीं
अस्मत के बाजारों में,
न्यायनीति जीवित है केवल
लगने वाले नारों मे ं।

सत्ताधारी बन जाते हैं,
ब्रह्मा, विष्णु महेश॥

शबरी अब भी बेर बीनती
केवट नाव चलाता है
हैं निषाद की आंखें गीली
स्वप्न भंग हो जाता है ।

नर से बढ़कर माना तुमने
अपने वानर भालू को
हम नारायण मान रहे हैं
नेता आलू बालू को।

बुद्धिमान को सुनना पड़ते, बुद्धू के उपदेश॥
राम तुम्हारी मर्यादा का
अब तो काम तमाम हुआ
तीर्थों की पटरानी दिल्ली
सबका तीरथ धाम हुआ॥

सब जनता के सेवक बनकर
अपना घर भरते जाते
एक साल संसद में रहकर
जीवन भर पेंशन पाते।

आम आदमी की किस्मत में,
आश्वासन-संदेश॥

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Vrishabha Sankranti 2024: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से क्या होगा 12 राशियों पर इसका प्रभाव

Khatu Syam Baba : श्याम बाबा को क्यों कहते हैं- 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा'

Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Guru Gochar 2025 : 3 गुना अतिचारी हुए बृहस्पति, 3 राशियों पर छा जाएंगे संकट के बादल

सभी देखें

धर्म संसार

Chinnamasta jayanti 2024: क्यों मनाई जाती है छिन्नमस्ता जयंती, कब है और जानिए महत्व

18 मई 2024 : आपका जन्मदिन

18 मई 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Maa lakshmi beej mantra : मां लक्ष्मी का बीज मंत्र कौनसा है, कितनी बार जपना चाहिए?

Mahabharata: भगवान विष्णु के बाद श्रीकृष्‍ण ने भी धरा था मोहिनी का रूप इरावान की पत्नी बनने के लिए