आई कार्ड पर कांग्रेस में मतभेद

Webdunia
शनिवार, 5 जनवरी 2008 (22:22 IST)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने राजधानी में नागरिकों के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य बनाए जाने के फैसले को सही ठहराया है जबकि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने इसका विरोध किया है और इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

अग्रवाल ने प्रदेश कार्यालय में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भोज में कहा कि उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना का यह फैसला सही है और यह लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। लेकिन निजी चैनल को दी गई भेंटवार्ता में दीक्षित ने कहा है कि नागरिकों के लिए आई कार्ड को अनिवार्य बनाया जाना अव्यवहारिक है।

उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि वह 15 जनवरी के बाद खुद आई कार्ड नहीं रखेंगे और विरोध स्वरूप बगैर आई कार्ड के ही सड़कों पर चलेंगे। दीक्षित ने कहा कि दिल्ली के बाहर के लोगों को राजधानी में गाड़ी चलाने के लिए दिल्ली का लाइसेंस बनाए जाने का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूरी व्यवस्था दलालों के हाथों में चली जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आदेश पूरी तरह दमनकारी और काला कानून है। उन्होंने कहा कि यह आई कार्ड के खिलाफ नहीं है। पर इसको अनिवार्य बनाए जाने के विरुद्ध है। उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति दिल्ली से बाहर का है और वह राजधानी में आया है, तो वह कहाँ से अपना आई कार्ड लाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोग है जिनके पास कोई आई कार्ड नहीं है। कई लोग के आई कार्ड खो जाएँ तो क्या होगा।

यह कहे जाने पर कि क्या इससे आतंकवादियों की रोकथाम हो सकेगी, दीक्षित ने कहा कि अगर कोई बम फटता है, बम फोड़ने वाले यही कहेंगे कि वह दिल्ली के नागरिक नहीं है, बल्कि बाहर से आए है और उनके पास इसलिए आई कार्ड नहीं है, तो क्या पुलिस उन्हें छोड़ देगी।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर मेरे पास आई कार्ड है और मेरी बेटी छोटी है और उसके पास आई कार्ड नहीं है तो क्या पुलिस उसे पकड़ लेगी। दीक्षित ने कहा कि यह कैसी राजधानी है जहाँ इस तरह के अजीबो-गरीब आदेश जारी किए जा रहे है।

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम धामी भी हुए शामिल

पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों ने बनाई गुलमर्ग से दूरी, क्या है होटल इंडस्ट्री का हाल?

LIVE: दिल्ली में भारी बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

आतंकवाद पर अमेरिका पूरी तरह भारत के साथ, पीएम मोदी को पूरा समर्थन

भारी बारिश से दिल्ली में रेड अलर्ट, सड़कों पर भरा पानी, उड़ानों पर पड़ा असर