कांग्रेस दलित विरोधी-मायावती

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2008 (19:59 IST)
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को नोएडा में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा उनकी सुरक्षा के बारे में की गई टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी सभी टिप्पणियाँ कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि वह उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री हैं तथा उत्तरप्रदेश की पुलिस उन्हें प्रदेश के अंदर सुरक्षा देने के लिए सक्षम है तथा वह अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रही है। उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, जिसके कारण बीच-बीच में कुछ समय निकालकर उन्हें पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए भी उत्तरप्रदेश के बाहर अर्थात देश के अन्य राज्यों में भी जाना पड़ता है, जहाँ पर बसपा की सरकार नहीं है, लेकिन यहाँ उन्होंने केन्द्र व कांग्रेस पार्टी के लोगों से यह पूछा कि उत्तरप्रदेश के बाहर उन्हें कौन सुरक्षा प्रदान करेगा, जहाँ विरोधी पार्टियों की सरकारें हैं। उन्होंने इस बारे में यह भी कहा कि इसकी व्यवस्था केन्द्र सरकार को ही करनी होगी।

मायावती ने यह भी कहा कि बसपा के पूरे देश में बढ़ते जनाधार और देश की वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों को तथा पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ रही आंतरिक व बाहरी आतंकवादी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें एसपीजी कवर मिलना बहुत जरूरी है और जिसे केन्द्र की सरकार को ही देना होगा।

उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश के सर्वसमाज का गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक एकजुट हों, क्योंकि यदि यह एकजुट हो गए तो कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कांग्रेस की इस मानसिकता से देश के करोड़ों गरीबों, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को सावधान भी रहने के लिए कहा।

चिकित्सा अधीक्षक निलंबित : मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहाँ पर अनेक शिकायतें उन्हें मिलीं। अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, औषधि वितरण, सर्जिकल वार्ड तथा अन्य वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं थी।

इलाज की भी व्यवस्था ठीक न होने तथा चिकित्सकों के दायित्वों के प्रति उदासीनता पाए जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएम कन्सल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द

मेर्ज होंगे जर्मनी के चांसलर, मध्य और वामपंथी पार्टी ने जर्मन गठबंधन समझौते को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, डिजिटल पहुंच जीवन के अधिकार का अभिन्न अंग

कांग्रेस का मोदी पर नए तरीके से निशाना, जारी किया 2008 का एक विज्ञापन

LOC पर राफेल की गड़गड़ाहट से रातभर सहमे रहे पाकिस्तानी जनरल, हमले के डर से नींद हराम