कोलकाता में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का निर्माण-शाहरुख

Webdunia
गुरुवार, 10 नवंबर 2011 (23:52 IST)
WD
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का कहना है कि कोलकाता भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का निर्माण करता है और वह देश का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और साहित्यिक केन्द्र है।

किंग खान ने कहा कि मुझे बंगाल के सिनेमा में बहुत यकीन है। देश के इस भाग से हमें कई सर्वश्रेष्ठ सिनेमा (फिल्में) मिलता है। कोलकाता फिल्म समारोह के उद्घाटन में आए 46 वर्षीय शाहरुख ने कहा कि संस्कृति के नजरिए से यह बहुत महत्वपूर्ण शहर है। इसने देश की कुछ सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक कृतियां दी हैं।

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी हिस्सा लिया। इस आठ दिवसीय समारोह में 50 देशों की 150 फिल्में दिखाई जाएंगी।

समारोह का उद्घाटन करने के बाद शाहरुख ने कहा मुझे लगता है कि हमारी कला, साहित्य, कविताओं और फिल्मों का इतिहास पश्चिम बंगाल के बिना न तो शुरू हो सकता है और न ही लिखा जा सकता है।

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा कि कोलकाता संभवत: एकमात्र ऐसा शहर बचा है, जहां लोग अच्छी फिल्में देखने के लिए आज भी कतारों में खड़े दिखाई देते हैं ।

फिल्मों में नहीं दिखाया जाता वास्तविक भारत : शर्मिला टैगोर का मानना है कि भले ही फिल्मों में तकनीक के मामले में आधुनिकीकरण हो गया हो और उनका बजट बढ़ गया हो, पर मौजूदा फिल्मों में वास्तविक भारत नहीं दिखाया जाता ।

शर्मिला ने कहा कि फिल्मों में निर्माण के क्षेत्र में सुधार आया है, पर मुझे लगता है कि जो भारत वास्तव में है और जो फिल्मों में दिखाया जाता है, उसमें बहुत अंतर है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डीवीडी जैसे साधनों ने मुख्यधारा के और स्वतंत्र फिल्मकारों के लिए अवसर बढ़ा दिए हैं।

पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेस्डर बने शाहरुख : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर शाहरुख खान राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर सहमत हो गए।

फिल्म महोत्सव के शुभारंभ मौके के दौरान शाहरुख से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध किया, जिसे अभिनेता ने स्वीकार कर लिया। इस बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा हां, वह सहमत हो गए हैं।(भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश