खाप का फरमान, पत्नी को छोड़ दो...

Webdunia
बुधवार, 6 अगस्त 2014 (18:29 IST)
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में शिवथाना क्षेत्र के कानासर गांव के एक पीडित दंपति ने खाप पंचायत के कथित तुगलकी फरमान की शिकायत पुलिस को करते हुए सुरक्षा की गुहार की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि पीड़ित दंपति से प्राप्त शिकायत में कहा गया है कि बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में कानासर गांव की पंचायत ने गांव के नारायणदास को उसकी पत्नी संगीता से अलग रहने का फरमान जारी किया जिसे न मानने पर नारायणदास को समाज से बहिष्कृत कर उस पर लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शिकायत के अनुसार पंचायत से परेशान होकर नारायणदास ने कुछ समय पहले गांव भी छोड़ दिया था, लेकिन पंचायत के सदस्यों से मिल रही लगातार धमकियों के बाद अब नारायणदास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मदद मांगी है।

संगीता और उसकी बहन पुष्पा दोनों की शादी से पांच साल पूर्व शिव क्षेत्र के कानासर गांव मे हुई थी। संगीता की शादी नाराणदास और उसकी बहिन पुष्पा की शादी नाराणदास के चचेरे भाई किशनदास के साथ हुई थी। बताया गया कि शादी के कुछ समय बाद संगीता की बहन पुष्पा ने आपसी विवाद के बाद अपने पति को छोड़ दिया था।

इस मामले को लेकर गांव में जातीय पंचायत बैठी जिसने पुष्पा के वापस अपने पति के पास न लौटने तक नारायणदास पर अपनी पत्नी संगीता को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जिससे नारायणदास ने इनकार कर दिया। इस पर पंचायत ने संगीता और उनके पति नारायणदास का हुक्का-पानी बंद कर उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया।

पंचायत से परेशान होकर दंपति ने गांव छोड़ दिया, लेकिन इसके बावजूद पंचायत के लोग उन्हें परेशान करते थे, जिसके बाद पीड़ित दंपति ने बाड़मेर पुलिस से मदद की गुहार की। गर्ग ने बताया कि पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए वापस उनके गांव भेज दिया है, साथ ही मामले के तथ्यों की जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी