छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

Webdunia
मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (17:30 IST)
FILE
इन्दौर। पुलिस ने यहां तीन युवकों के खिलाफ एक नाबालिग स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। इनमें से एक युवक पर छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला भी दर्ज किया गया है।

लसू‍ड़िया पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र गहरवार ने मंगलवार को बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा दीपा (17, बदला हुआ नाम) की शिकायत पर सूरज (20), दीपेश (21) और रितेश (22) के खिलाफ अपहरण और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी दीपेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया है। टीआई ने दीपा की शिकायत के हवाले से बताया कि 30 जनवरी 2014 को जब वह कोचिंग क्लास जा रही थी, दीपेश और उसके दोस्त रितेश और सूरज उसे बहला-फुसला कर दोस्त की बर्थडे पार्टी में ले जाने की बात कहते हुए स्कीम नंबर 134 के मकानों में ले गए, जहां दीपेश ने उसके साथ बलात्कार किया जबकि सूरज और रितेश ने उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद दीपेश ने वीडियो का डर दिखाकर उससे फिर दुष्कर्म किया।

आरोपी ने फिर परिवार वालों से मांगे 50 हजार... पढ़ें अगले पेज पर....


उन्होंने बताया कि बाद में रितेश ने अश्लील वीडियो दिखाकर दीपा को ब्लैकमेल करते हुए 10 हजार रुपए मांगे और रुपए नहीं मिलने पर वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। दीपा के परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रितेश घर आया और परिजनों को बेटी का अश्लील वीडियो बताकर 50 हजार रुपए मांगने लगा।

उन्होंने कहा कि दीपा और परिजनों ने परेशान होकर सोमवार को तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। गहरवार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए अजाक्स थाने को भेज दिया है। क्योंकि पीड़ित छात्रा दलित वर्ग से ताल्लुक रखती है, इसलिए इस मामले की जांच और कार्रवाई पुलिस के अजाक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी। (भाषा)

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

पहलगाम हमले के बाद फंसे पर्यटकों के लिए रेलवे ने जम्मू एवं कटरा से विशेष ट्रेन चलाईं

LOC: पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Weather Update: झुलसा देने वाली गर्मी, 12 राज्यों में लू का अलर्ट, पूर्वोत्तर और मध्यभारत में बारिश

LIVE: बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

क्या है शिमला समझौता? पाकिस्तान के कदम से क्या होगा दोनों देशों पर असर