जटवारी व फालैन की रोमांचक होली

Webdunia
गुरुवार, 20 मार्च 2008 (15:38 IST)
तीन लोक सेन्यारी मथुरा नगरी के जटवारी और फालैन गाँवों की होली का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है।

जटवारी और फालैन दोनों ही गाँव कोसी शेरगढ़ मार्ग पर हैं तथा इन स्थानों पर निजी साधन से ही पहुँचा जा सकता है, जबकि कोसीकलाँ, दिल्ली, आगरा राजमार्ग पर दिल्ली से लगभग 100 किमी दूर है। इन गाँवों में जलती होली से निकलने वाले पंडे को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं।

जटवारी गाँव में होली की गगनचुम्बी लपटों से पंडा निकलता है, जबकि फालैन गाँव में पंडा होली की लपटें कुछ हल्की हो जाने पर धधकती आग से निकलता है।

इस मौके पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के.चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों गाँवों में थाने के पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल व पी.ए.सी. लगाई गई है। जेबकटी, जंजीर खींचना आदि घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

जटवारी की होली की विशेषता के बारे में गाँव के पूर्व प्रधान रामहेत ने बताया कि इस गाँव में होली की लपटों से निकलने वाले पंडे को आजीवन अविवाहित रहना होता है 118 वर्षीय विष्णु दूसरी बार होली की लपटों से निकलेगा।

उन्होंने बताया कि गाँव का तुलीराम पंडा लगातार 20 वर्ष तक होली की लपटों से निकला था। उसको इतना अधिक भगवत आशीर्वाद मिला था कि होली की लपटों से निकलने के बाद यदि उससे कोई कह देता कि उसने नहीं देखा तो वह तुरन्त ही दूसरी बार निकल जाता था।

उन्होंने बताया कि वैसे तो होली का मुहर्त निकालने के लिए उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और हिमांचल प्रदेश के ज्योतिषाचार्य गाँव में होली के दिन ही एक साथ बैठते हैं और मुहर्त निकालते है मगर होली जलने के सही समय का निर्धारण पंडा द्वारा ही किया जाता है।

इस गाँव की यह होली पूरे गाँव की होली बन जाती है और कई दिन पहले से पंडे के साथ गाँव के अन्य लोग भी पंडे के कुशलता से होली की लपटों से निकलने की कामना करते है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन