Dharma Sangrah

डीएनए टेस्ट से पकड़ाया गुड़िया का गुनाहगार

Webdunia
मंगलवार, 23 अप्रैल 2013 (11:59 IST)
FILE
इंदौर। पुलिस ने यहां चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की 10 दिन पुरानी गुत्थी को डीएनए टेस्ट के आधार पर सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस दुष्कर्मी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवा भील (25) के रूप में हुई है। वह मूलत: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का रहने वाला है और इंदौर में पिछले कुछ वक्त से हम्माली कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिवा ने राऊ कस्बे में 12 अप्रैल की सुबह ठंडा पेय दिलाने का लालच देकर मासूम बच्ची को उसके घर के पास से अगवा किया था। फिर एक नाले के नजदीक उसके साथ बलात्कार किया था।

सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग निकला, जबकि इस घिनौनी वारदात की शिकार बच्ची उसके परिजन को बुरी तरह घायल मिली थी।

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उसकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है और उसे अस्पताल से तीन दिन पहले छुट्टी मिल चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शिवा को हफ्ते भर पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। उसके गले पर खरोंच के निशान भी पाए गए थे। लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बच्ची से बलात्कार के आरोप से साफ इंकार कर दिया था।

बहरहाल, जब पुलिस ने जांच कराई तो शिवा का डीएनए उन नमूनों से मेल खा गया, जो पीड़ित बच्ची के शरीर से मेडिकल परीक्षण के दौरान लिये गये थे।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट कल 22 अप्रैल की रात मिली। इसके आधार पर शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि शिवा आदतन शराबी है। वह बच्ची से दुष्कर्म के बाद नर्मदा स्नान के लिए नजदीकी खरगोन जिले के बड़वाह गया था। (भाषा)

असम में क्यों लागू नहीं होगा SIR, कांग्रेस का भी आया रिएक्शन

SIR क्या है बिहार के बाद कौनसे 12 राज्यों में होगा लागू, CEC ज्ञानेश कुमार ने क्या बताया

मुस्कान का नीला ड्रम, सोनम रघुवंशी की क्रूरता के बाद दिल्ली की शातिर अमृता, लिव इन पार्टनर की हत्या को हादसे बदलने की कोशिश, दिमाग को हिलाने वाली साजिश

फर्जी लेफ्टिनेंट बन किया लेडी डॉक्टर से रेप, होश आया तो निकला डिलिवरी ब्‍वॉय, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

CM योगी के खिलाफ महंगा पड़ा बयान, सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज

Cyclone Montha को लेकर जारी हुआ अलर्ट, ट्रेनें रद्द, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

एसिड अटैक की कहानी पलटी, छात्रा का पिता गिरफ्तार, बलात्कार की शिकायत का लेना चाहता था बदला

पुणे से संदिग्ध आतंकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरकर को ATS ने किया गिरफ्तार, बना रहा था आतंकी हमलों की योजना

महेन्द्र नागर को भाजपा ने पार्टी से निकाला, जमीन विवाद में किसान को कुचला था

सेंट्रल मार्केट में बुलडोजर एक्शन के विरोध में परिवार के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारी