नंदा देवी, धीरे-धीरे जा और जल्दी-जल्दी लौटना...

ललित भट्‌ट देहरादून से

Webdunia
सोमवार, 25 अगस्त 2014 (17:47 IST)
सातवें पड़ाव में आज नंदा देवी राजजात कुलसारी पहुंचने पर उनका ग्रामीण स्वागत करेंगे। आज दिन तक जहां नंदा के मायका पक्ष के गांव बेटी का गांव आने पर उससे लाड़ करते थे और गांव से विदा होकर फिर वहीं रोना लिखना होता था तो दिन के बाद नंदा राजजात शिव के क्षेत्र यानी नंदा के ससुराल पक्ष के गांवों में पहुंचने पर नंदा के स्वागत को आतुर लोग रोना धोना नहीं करते। वे शिव की अर्धागिंनी नंदा का स्वागत करते हैं। उन्हें अपनी दशा को लेकर उलाहना देते हैं। उससे कृपा रूपी आशीर्वाद की कामना करते हैं। ग्रामीण नंदा को पूजते हैं। उनसे मन्नत मांगते हैं अपने मनोरथ पूरा करने के लिए उसका आशीर्वाद मांगते हैं।

WD


समुद्र तल से 1050 मीटर की ऊंचाई पर कुलसारी गांव ससुराल क्षेत्र का पहला गांव है, जहां नंदा राजजात पड़ाव यानी रात्रि विश्राम करेगी। यहां देवी के काली स्वरूप को पूजा जाता है इसी कारण इस गांव का नाम कुलसारी पड़ा माना जाता है।
यह गांव कुलसारा ब्राम्हणों का है। यहां राजजात अमावस्या के दिन पहुंचने का रीवाज है। अमावस्या के दिन नंदा देवी राजजात पहुंचने पर यहां स्थित भूमिगत कालीयंत्र को पूजने की परम्परा है। पूजा अर्चना के बाद पुनः अगली राजजात तक के लिए इस काली यंत्र को पुनः राजजात यात्रा तक के लिए भूमिगत कर दिया जाता है।

प्राचीन समय में इस कालीयंत्र की पूजा के लिए बकरे की बलि देने की प्रथा थी। लेकिन सन्‌ 2000 की राजजात में बकरे की बलि का विरोध हुआ और गुड व घी में पकाई गई रोड से कालीयंत्र की पूजा की गई। वर्ष1968 में भी बलि नहीं दी गई थी। नारियल आदि की बलि दी गई। इस बार भी बलि बकरे की न होकर रोट एवं नारियल की ही होगी।

पिंडर नदी के बाएं तट पर बसा यह कुलसारी गांव जहां आज भगवती नंदा पड़ाव करेंगी के अंदर दक्षिण काली, त्रिमुखी च्चिव, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, सूर्य भगवान के मंदिर हैं। बाहर के क्षेत्र में लक्ष्मी चरण पादुका भी स्थापित है।

WD


1410 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगतोती गांव जहां देवी ने कलरात्रि पड़ाव किया था, वहां से 14 छंतोलियों के नंदा राजजात ने आज सुबह आगे का रूख किया था। आज सुबह चौसिंगिया खाड़ू एवं लाटू देवता की पूजा कर उन्हें ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। अब चूंकि आज दिन से नंदा का ससुराल क्षेत्र आ गया तो अब मायके वालों की पूछ कम हो गई।

अब इस राजजात में कुमाऊं मण्डल से लाई जाने वाली छंतोलियों का भी समागम शुरू होने लगेगा। हालांकि आज शिव के क्षेत्र यानी नंदा के पीहर में यात्रा के प्रवेश कर जाने से अब नंदा बेटी के रूप में नहीं बहू के रूप में पूजनीय बन गई है।

जनगीतों जिन्हें जागकर के रूप में गाया जा रहा है में भी स्वर बदल गए हैं। कामना सभी की नंदा को प्रसन्न रखने अपना मनोरथ नंदा के जरिए सफल कराने का ही है। लेकिन तरीका बदल रहा है। माइका क्षेत्र के जिन गांवों से होकर पिछले सात दिन तक नंदा गुजरी है, वहां फिर से नंदा का बारह बरस तक इंतजार किया जाएगा।

इस बार तो बारह वर्ष के बजाय नंदा को आते-आते चौदह बरस लग गए। लोग मान रहे हैं आगे 12 सालों में ही नंदा आए वह बारह बरस शांति सद्‌भाव एवं सुख से गुजर सके और फिर से नंदा भगवती के दर्शन हो सके। आज सुबह और दिन तक नंदा की विदाई में हृदय विदारक पीढ़ा दिखी थी। विदा करते वक्त लोग तो लोग प्रकृति भी रूआंसी दिखी।

नंदा देवी राजाजात को भगौती से विदा होते हुए देर तक महिलाएं बड़े बुजुर्ग जाते हुए देखते रहे। आंखों से राजजात के ओझल होने तक एकटक निहार रहे लोगों की आंसू बहाते यह कहते देखा गया कि धीरे-धीरे जा और जल्दी जल्दी लौटना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

सभी देखें

नवीनतम

Pune Porsche Accident : कोर्ट ने किशोर के पिता को हिरासत में लेने की दी इजाजत

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार ने 10 साल में बजट को दिया नया रूप, करदाताओं के पैसे का होगा सही इस्‍तेमाल

Rajkot Game Zone Fire : हाईकोर्ट ने राजकोट नगर पालिका को लगाई फटकार, कहा- राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं

अमित शाह तानाशाह, गिराना चाहते हैं पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा