कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा के हमलों का जवाब देने के लिए हम अपनी साइबर सेना बनाएंगे। 2014 के आम चुनावों की दौड़ में ऐसा जरूरी हो गया है। ऐसा करने के निर्देश हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिले हैं और हम भी इसके लिए प्रशिक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि गांव के स्तर पर और शहरों के हर इलाके में पांच से छ: सक्रिय लोग हों। वे एक पूरे तालुका टीम और शहर की टीम का निर्माण करेंगे। इनसे मिलकर एक क्षेत्रीय टीम बनेगी और अंतत: ये सभी राज्य की साइबर सेना का हिस्सा होंगे।
अगले पन्ने पर, कैसे काम करेगी साइबर सेना...
अगले पन्ने पर, कांग्रेस से आगे भाजपा....