पत्नी की मदद से करता था दोस्त की पत्नी का रेप

Webdunia
FILE
इंदौर। एक दगाबाज दोस्त में अपनी पत्नी की मदद से षड्यं‍त्र रचकर पहले तो अपने ही दोस्त की पत्नी से बलात्कार किया और इस दौरान मोबाइल से की गई रिकॉर्डिंग के आधार पर उस बेचारी युवती को 6 ‍महीने तक ब्लैकमेल कर लगातार हवस का शिकार बनाता रहा। परेशान होकर युवती ने सारी बात पति को बताई तब मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने दरिंदे को पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

ये सनसनीखेज मामला है इंदौर के आजाद नगर इलाके के पिंकसिटी में रहने वाली 29 साल की युवती ने अपने पति के साथ पुलिस के पास पहुंची और टाउनशिप में रहने वाले अर्जुन सोनी व उसकी पत्नी रीना के खिलाफ शिकायत करते हुए बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी अर्जुन उसके पति का अच्‍छा दोस्त है। दोनों ही ड्राइवरी करते हैं। जनवरी माह में उसे फेशियल वगैरह करवाना था। जब उसने पति से किसी ब्यूटी पार्लर पर ले जाने का अनुरोध किया, तब बेचारे पति ने सलाह दी कि उसके दोस्त अर्जुन की पत्नी भी यही सब काम करती है, तो उसे ही अपने घर बुलाकर फेशियल करवा लें।

इस पर उसने रीना से फोन पर संपर्क कर उसे अपने घर बुलाया। उस समय उसका पति काम पर गया हुआ था। रीना अपना सामान लेकर अर्जुन के साथ बाइक पर बैठकर युवती के घर पहुंची। युवती को घर में अकेला पाकर दरिंदे दं‍पति ने षड्यंत्र रच लिया। अर्जुन भी मिलने के बहाने रीना के साथ घर के भीतर जा घुसा।

तब वहां अर्जुन ने जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान कमरे में ही मौजूद रीना ने मोबाइल फोन पर रिकॉ‍र्डिंग कर ली। अर्जुन व रीना ने मोबाइल में कैद रिकॉ‍र्डिंग सुनाते हुए पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देते हुए कहा कि पति या किसी से भी शिकायत की तो उसे व उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। अर्जुन व रीना अक्सर अकेले में पीड़िता के घर चले आते। फिर इसी तरह धमकाकर रीना की मौजूदगी में ही अर्जुन उसके साथ दुष्कर्म किया करता था। आरोपी दंपति उसे ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठ लिया करते थे।

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा