भूस्खलन से चार धाम मार्ग बाधित

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2012 (21:29 IST)
उत्तराखंड में जीवनरेखा के रूप में मान्य चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ में से दो धाम मार्ग गुरुवार को वर्षा तथा भूस्खलन से प्रभावित हुआ, जिसके चलते इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह पगलानाला और बिरही के पास भारी वर्षा के बाद भूस्खलन होने से मार्ग पर भारी मलबा आ गया, जिससे मार्ग को बंद करना पड़ा है। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, मलबे को हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर बसवारा के पास सड़क पर मलबा आने के चलते मार्ग को बंद करना पड़ा है। हालांकि मलबे को हटाने तथा मार्ग को चालू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। जल्दी ही मार्ग के चालू होने की उम्मीद है।

बुधवार को भी नालूपानी के पास केदारनाथ मार्ग को बंद करना पड़ा था, लेकिन बाद में मलबे को साफ कर मार्ग को चालू कर दिया गया। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी मध्यम से भारी वर्षा हुई, जिसके चलते कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वर्षा के चलते आज ॠषिकेश, श्रीनगर मार्ग भी केडियाला तथा तोतागाडी के पास बंद करना पड़ा। मलबा साफ करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में आज वर्षा हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है और जल्‍दी ही मार्गों को खोल लिया जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

कांग्रेस ने बताया, स्पीकर चुनाव में क्यों नहीं दिया मत विभाजन पर जोर?

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

More