भूस्खलन से चार धाम मार्ग बाधित

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2012 (21:29 IST)
उत्तराखंड में जीवनरेखा के रूप में मान्य चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ में से दो धाम मार्ग गुरुवार को वर्षा तथा भूस्खलन से प्रभावित हुआ, जिसके चलते इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह पगलानाला और बिरही के पास भारी वर्षा के बाद भूस्खलन होने से मार्ग पर भारी मलबा आ गया, जिससे मार्ग को बंद करना पड़ा है। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, मलबे को हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर बसवारा के पास सड़क पर मलबा आने के चलते मार्ग को बंद करना पड़ा है। हालांकि मलबे को हटाने तथा मार्ग को चालू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। जल्दी ही मार्ग के चालू होने की उम्मीद है।

बुधवार को भी नालूपानी के पास केदारनाथ मार्ग को बंद करना पड़ा था, लेकिन बाद में मलबे को साफ कर मार्ग को चालू कर दिया गया। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी मध्यम से भारी वर्षा हुई, जिसके चलते कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वर्षा के चलते आज ॠषिकेश, श्रीनगर मार्ग भी केडियाला तथा तोतागाडी के पास बंद करना पड़ा। मलबा साफ करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में आज वर्षा हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है और जल्‍दी ही मार्गों को खोल लिया जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज