लखनऊ में बलात्कार के बाद महिला की हत्या

Webdunia
गुरुवार, 17 जुलाई 2014 (21:49 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बीती रात कुछ लोगों ने एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को निर्वस्त्र अवस्था में ही एक स्कूल में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि गांव के चौकीदार अनोखेलाल ने मोहनलालगंज थाने को सूचित किया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे खेतों की ओर जाते समय उसने बालसिंहखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट महिला का निर्वस्त्र शव देखा।

पुलिस के मुताबिक अभी तक न तो महिला की शिनाख्त हुई है और न ही अपराधियों का पता चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि विद्यालय परिसर में खून बिखरा हुआ था। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने खून के नमूने एकत्र कर लिए हैं। उन्हें युवती के पायल के घुंघरू भी मौके पर मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि विद्यालय की कच्ची जमीन पर पैरों के अलग-अलग निशान पाए गए हैं और कई जगह पान मसाला खाकर थूकने के भी धब्बे हैं। इससे लगता है कि महिला के साथ संभवत: कई लोगों ने बलात्कार किया होगा। घटना के सिलसिले में स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

शव ऐसे स्थान से बरामद हुआ है, जिसके निकट ही जबरौली गांव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आज आए थे। दिलचस्प बात ये है कि क्लिंटन की यात्रा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

इस बीच घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी की जिला इकाई से कहा है कि यदि पुलिस उचित कार्रवाई न करे तो थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया जाए।

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने भी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि बदायूं घटना के बाद महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करने के अखिलेश सरकार के भारी-भरकम दावे की पोल आज की घटना खोल रही है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि क्लिंटन की यात्रा के मद्देनजर जिस इलाके में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की गई, वहां पुलिस ऐसे जघन्य अपराध का पता लगाने में विफल रही। पाठक ने इसे पुलिस की विफलता करार दिया।

इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) अमरेन्द्र सेंगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बलात्कार और हत्या का लगता है। हत्या कैसे की गई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगी। सेंगर ने बताया कि तीन डॉक्टरों का एक दल पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से कहा गया है कि वे विशेष तौर पर ये रिपोर्ट दें कि बलात्कार हुआ या नहीं और डीएनए भी सुरक्षित रखें, ताकि मृतका की पहचान की जा सके। पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। (भाषा)

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम