श्रेष्ठ छत्तीसगढ़ बनाना हमारा ध्येय : बृजमोहन

रवि भोई
बुधवार, 18 दिसंबर 2013 (16:23 IST)
रायपुर। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक एवं प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात चौक पर अपने समर्थन में जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार की हैट्रिक व मेरी जीत की डबल हैट्रिक सही मायने में जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना कोई आसान काम नही था। अकेले कोई बड़ी जीत दर्ज नहीं कर सकता। हमारी इस विजय पर प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का अहम योगदान है।
WD

उन्होंने कहा कि मैंने सदैव जनादेश का सम्मान किया है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करता रहूं, साथ ही यह विश्वास दिलाता हूं कि मेरे द्वारा कभी कोई ऐसा कार्य नहीं होगा कि मुझे जिताने वाली जनता को शर्मिंदा होना पड़े। हमारे कार्य ऐसे होंगे कि हमेशा की तरह भाजपा कार्यकर्ता गर्व के साथ सीना चौड़ा कर माथा ऊंचा कर जनता से रूबरू होगा।

उन्होंने कहा कि आज से नई शुरुआत होने जा रही है। हम बेहतर करके दिखाएंगे। हमारा संकल्प है कि हम सब एकजुट होकर अपने छत्तीसगढ़ राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाएं, साथ ही अपने रायपुर शहर को महानगर के रूप में विकसित करें।

अग्रवाल ने कहा कि आज हम बाबा घासीदासजी की जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता आंबेडकरजी की प्रतिमा के नीचे खड़े हैं। हमने हमेशा ही सामाजिक असमानता को दूर करने का प्रयास किया है। हमारा व भाजपा का उद्देश्य ही है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े दीन-हीन, उपेक्षित व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए आगे बढ़ें ताकि सभी के जीवन में हम खुशहाली ला सकें।

रायपुर की जनता ने किया ऐतिहासिक स्वागत : भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने राजभवन से लगे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक में अपने नेता के पुनः मंत्री बनने पर जमकर खुशी का इजहार किया। पूरा वातावरण ढोल-नगाड़े और पटाखों की गूंजों से गुंजायमान हो गया था।

चारों ओर भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल के जयकारे लग रहे थे। अग्रवाल जब शपथ कर चौक पहुंचे तब उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर अग्रवाल को 83 किलो लड्डुओं से तौला गया।

एलईडी स्क्रीन में देखा शपथ ग्रहण : अग्रवाल समर्थकों द्वारा मंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। यहां विभिन्न क्षेत्रीय टीवी चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था। चौक पर हजारों की भीड़ इस शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी बनी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ, अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

LIVE: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम

सुशांत सिंह राजपूत केस की सच्चाई से CBI ने उठाया पर्दा

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी