सपा में शामिल होंगे अमरसिंह..!

-लखनऊ से अरविन्द शुक्ला

Webdunia
FILE
किसी समय समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले अमरसिंह एक बार फिर पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यूपी के राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिंह एक बार फिर सपा का दामन थाम सकते हैं।

अमरसिंह की सपा में वापसी की खबरों को इस बात से भी बल मिला रहा कि मंगलवार को राजधानी लखनऊ के गौमती नगर में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जनेश्वर पार्क का लोकार्पण होगा, जिसमें मुलायमसिंह के साथ अमरसिंह भी मौजूद रहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि खुद मुलायमसिंह ने फोन करके अमरसिंह को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है।

अमरसिंह और जयाप्रदा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 2 फरवरी 2010 को सपा से निष्कासित किया गया था। पांच अगस्त को सपा के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘जनेश्वर मिश्र पार्क’ का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर पार्क में जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें करीब 16 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमरसिंह इस समय चौधरी अजीतसिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के साथ हैं और हाल के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की आंधी के चलते उन्हें करारी शिकस्त मिली थीं। इस चुनाव में उनकी 'खास' अभिनेत्री जयाप्रदा भी खेत रही थीं। अब अमरसिंह नई संभावनाएं तलाश रहे हैं, वहीं मुलायम को भी उनके जैसे व्यक्ति की दरकार है क्योंकि अमरसिंह के अनिल अंबानी समेत कई अन्य उद्योगपतियों से करीबी संबंध हैं और उनकी गिनती अच्छे फंड मैनेजर के रूप में होती है। अत: भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर मुलायम भी उन्हें अपने साथ लाना चाहते हैं।

एक और बात जो इसको पुख्ता करती है वह है यूपी के मंत्री मोहम्मद आजम खान का उर्दू अकादमी के पुरस्कार समारोह में शामिल न होना। यह कार्यक्रम 5, कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निवास पर हुआ था। इसके लिए करीब साढ़े तीन घंटे तक आजम खान का इंतजार किया गया मगर वे नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि आजम और अमरसिंह के रिश्ते काफी तल्ख रहे हैं। आजम ने अमर को दलाल तक कहा था। आजम कभी नहीं चाहेंगे कि पूर्व सपा महासचिव की पार्टी में वापसी हो। इसलिए वे अभी से 'कोपभवन' में पहुंच गए हैं।

अमर और मुलायम की इस मुलाकात को जल्द ही होने वाले राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यूपी की 6-7 राज्यसभा सीटों के लिए जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। अमरसिंह फिर राज्यसभा जाने की जुगत में हैं और यह मुलायम के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अटकलें यह भी हैं कि सपा के एक और पूर्व नेता बेनीप्रसाद वर्मा फिर पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्हें मुलायम का धुर विरोधी माना जाता है। मगर यह भी सच है कि राजनीति में कोई भी स्थायी दुश्मन और दोस्त नहीं होता। अत: कोई आश्चर्य नहीं कि आने वाले दिनों में अमरसिंह और बेनी वर्मा फिर सपा के पाले में आ जाएं।

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Nisar 30 जुलाई को होगा प्रक्षेपित, NASA और ISRO का है संयुक्त अभियान

LIVE: विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्रवाई स्थगित, ऑपरेशन सिंदूर पर होना थी चर्चा

भारत के 10 हथियार जिनसे अमेरिका भी घबराता है, चीन भी मानता है लोहा

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सुलह संबंधी बातचीत से किया इंकार, जानिए क्यों

बिरला की राहुल को हिदायत, अपने नेताओं को समझाइए कि जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा