Dharma Sangrah

सैनिकों ने पेश की सेवा की मिसाल

बाढ़ग्रस्त उत्तराखंड में पीड़ितों को बचाया

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2013 (19:20 IST)
FILE
श्रीनगर। सेना के जवान हमेशा अपनी वीरता के लिए सराहना बटोरते रहे हैं लेकिन सेवा और समर्पण की मिसाल उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान तब सामने आई जब जम्मू-कश्मीर में तैनात दो अधिकारी छुट्टी पर होते हुए भी बचाव कार्य में जुट गए।

उत्तराखंड के रहने वाले मेजर महेश कार्की और कैप्टन अमित कुमार छुट्टियों पर अपने घर गए हुए थे, तभी उनके राज्य पर यह विपदा आई, जिसे देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए।

उत्तराखंड में 15 जून को जब बाढ़ आई, तब गोरखा राइफल्स के कार्की वहीं मौजूद थे। वे अपनी पत्नी, दो बच्चे और सास के साथ अपने वाहन में देहरादून से बद्रीनाथ जा रहे थे, तभी रास्ते में कर्णप्रयाग के पास भारी बारिश के बीच फंस गए।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यहां कहा कि वे इसके बावजूद आगे बढ़ते रहे और अगली शाम जोशीमठ पहुंचे, जहां सड़कें टूटीं होने की वजह से उन्हें वापस लौटने को कहा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि कार्की के पास तब दो रास्ते थे। या तो वे वापस लौट जाते या सड़क की दूसरी ओर फंसे हुए 25 लोगों की मदद के लिए कुछ करते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत कार्की ने अपने परिवार को वहीं इंतजार करने को कहा और खुद फंसे हुए लोगों को बचाने निकल पड़े।

इस युवा अधिकारी ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए इस खस्ताहाल सड़क पर अपना वाहन एसयूवी चलाते हुए कई चक्कर लगाए और सभी को निकालकर गोविंदघाट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

अपने साहस और सेवाभाव की मिसाल पेश करने वाले दूसरे अधिकारी 14 गढ़वाल के कैप्टन कुमार हैं, जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में अपनी जिंदगी की चिंता किए बिना लोगों को बचाया। अपने कमान अधिकारी से अनुमति लेकर वे 21 जून को वायुसेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर केदारनाथ गए और वहां फंसे लोगों को बचाया।

प्रवक्ता ने बताया कि वे आराम से घर पर बैठकर अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने न सिर्फ अपनी छुट्टियां कुर्बान कीं, बल्कि अपने कार्यक्षेत्र से आगे बढ़कर सेवा दी।

केदारनाथ में बचाव कार्य पूरा हो जाने पर भी उन्होंने आराम नहीं किया और गौरीकुंड जाकर लोगों को बचाने में जुट गए। इस अधिकारी ने फोन पर कहा, मैं कश्मीर में तैनात एक सैनिक हूं। मेरा यह काम कश्मीर की ओर से उत्तराखंड को समर्पित है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने बताया जीत का नया 'MY' फॉर्मूला, कहा- कांग्रेस में होगा बड़ा विभाजन, बताई क्या है कमियां

दुबई में गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की हत्‍या, जानिए किसने ने ली जिम्मेदारी

तेजस्वी को वोट ज्यादा मिले, सीटें कम, 'बेदम' कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल

बिहार में NDA की जीत के 5 बड़े कारण, आखिर कैसे जीता बिहार?

क्यों फीका पड़ा तेजस्वी यादव का 'तेज'? तेज प्रताप का चौंकाने वाला हाल और RJD-कांग्रेस की हार के कारण?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीनगर में पुलिस थाने के पास विस्फोट, धमाके से कई गाड़ियों में लगी आग

'लोकल से ग्लोबल' बन रही PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बनारसी सिल्क की कारीगरी

AIMIM ने बिहार चुनाव में जीती 5 सीटें, 29 सीटों पर लड़ा था चुनाव

बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत पर योगी सरकार का खास ध्यान, भरे जाएंगे आंगनवाड़ी सहायिकाओं के खाली पद

CM योगी ने NDA की प्रचंड विजय पर दी बधाई, बोले- नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा