होली पर होगी पुलिस की अग्निपरीक्षा

Webdunia
गुरुवार, 20 मार्च 2008 (15:20 IST)
रंगों के त्योहार होली के साथ पड़ रहे तीन अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

होली के साथ ही मुस्लिमों का पर्व बाराबफात नौरोज तथा ईसाइयों का गुड फ्राइडे पड़ रहा है। नौरोज शिया मुस्लिम मनाते हैं। यह भी लगभग होली की ही तरह मनाया जाता है।

अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर समेत राज्य के करीब 13 जिले साम्प्रदायिक आधा र पपर काफी संवेदनशील माने जाते हैं।

बारावफात पर निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी और नौरोज कल है, जबकि होली 22 मार्च को है। कहीं-कहीं कल भी रंग खेला जाता है। अतिसंवेदनशील इस मौके पर सरकार ने सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किए हैं। संवेदनशील शहरों में स्थानीय पुलिस पीएसी के साथ रैपिड ऐक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) लगाई गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि इन त्योहारों पर हरहाल में शांति बनाए रखने के लिए आगामी 24 मार्च तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।

सभी को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बृजलाल ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की मुख्यालयों पर मौजूदगी बनाए रखने के लिए बैठक आदि भी नहीं की जाएँगी।

परीक्षण ले रहे उपनिरीक्षकों और सिपाहियों को भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। इनके साथ 12 कम्पनी आर.ए.एफ की तैनाती की जा रही है। आर.ए.एफ की तैनाती राजधानी लखनऊ के साथ मऊ, गोरखपुर, अलगीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद और आजमगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में तैनाती की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील माने जा रहे इन दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महीने से लगातार प्रयास चल रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, धर्मशाला जैसे सार्वजनिक स्थलों पर खासतौर पर चेकिंग की जा रही है।

असमाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। होली के हुड़दंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर खास नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आवश्यकतानुसार शांति समिति गठित की गई है, जो आपसी सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन की मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी में शामिल लोगों पर रंग नहीं डालने की भी हिदायत दी जा रही है। जुलूस के दौरान पुलिस को खासतौर पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व