अहमदाबाद धमाकों का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ धमाकों में भी शामिल था आरिफ

Webdunia
वर्ष 2007 में लखनऊ कचेहरी परिसर में हुए बम विस्फोट एवं जुलाई में अहमदाबाद में हुए धमाकों के अभियुक्त आरिफ उर्फ अब्दुल कदीर पुत्र नसीम को शहर के नत्था तिराहा थाना नाका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

WDWD
पुलिस महानिदेशक विक्रमसिंह ने कहा कि एटीएस लखनऊ को विगत कई दिनों से विभिन्न माध्यमों से सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं कि देश के विभिन्न भागों में आतंकवादी एवं विस्फोटक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुख्यात आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कुछ सदस्य लखनऊ में मौजूद हैं।

गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल कदीर, निवासी ग्राम संजरपुर, थाना सरायमीर (आजमगढ़) ने पूछताछ में 23 नवम्बर को लखनऊ कचेहरी परिसर में बम धमाकों के साथ-साथ 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए बम विस्फोट में भी संलिप्त होना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान अब्दुल ने बताया कि लखनऊ कचेहरी परिसर के विस्फोट की घटना इंडियन मुजाहिदीन के आतिफ के इशारे पर सैफ द्वारा हमसे करवाई गई। उसने बताया कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट भी इंडिटन मुजाहिदीन के सदस्यों द्वारा किए गए, जिसमें मैं भी शामिल रहा हूँ।

एटीएस के प्रमुख एके जैन ने बताया कि आरिफ ने देश के विभिन्न भागों में हुई विस्फोट की घटनाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। पुलिस प्रमुख ने बताया कि एटीएस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी आरिफ को गिरफ्तार करने वाली एटीएस टीम को 20 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

Show comments

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी