Festival Posters

फर्जी मुठभेड़ : आईपीएस के खिलाफ फैसला सुरक्षित

Webdunia
मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (18:34 IST)
FILE
अहमदाबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने इशरत जहां और तीन अन्य के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी आईपीएस अधिकारी पीपी पांडे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए दायर पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली। अदालत इस पर अपना निर्णय बाद में सुनाएगी। सीबीआई की विशेष न्यायाधीश गीता गोपी ने कहा कि वह दो मई को इस संबंध में अपना आदेश सुनाएंगी।

सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक और मुठभेड़ मामले के जांच अधिकारी जी कलाईमणि ने सीबीआई अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 25 अप्रैल आदेश को चुनौती देते हुए पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) पीपी पांडे के खिलाफ गिफ्तारी वारंट जारी करने की सीबीआई की मांग खारिज कर दी थी।

गुजरात काडर के 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडे 2004 में अहमदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त थे। उसी वर्ष 15 जून को इशरत जहां के अलावा जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लै, अमजद अली, अकबर अली राणा और जीशान जौहर इस मुठभेड़ में मारे गए थे।

सीबीआई ने आपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 73 के तहत पांडे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध करते हुए यह पुनरीक्षण याचिका दायर की है। सीबीआई का कहना है कि अधिकारी सीबीआई से बच रहा है और एजेंसी के लिए अदालत की मदद लेना जरूरी हो गया है।

सीबीआई के वकील एलडी तिवारी ने कहा, हमने अधिकारी को 22 और 24 अप्रैल को दो समन जारी किए थे लेकिन उन्होंने इनका कोई जवाब नहीं दिया। हम जब अहमदाबाद में उनके निवास पर गए तो उनके बेटे ने अपने पिता के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस अधिकारी का मोबाइल नंबर भी पहुंच के बाहर है।

उन्होंने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए अदालत से एसीजेएम को निर्देश देने की अपील करते हुए कहा, हम पूछताछ के लिए पांडे को हिरासत में लेने में सफल नहीं हो सके हैं। इसलिए इन परिस्थितियों में अदालत की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी करना आवश्यक हो गया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केरल में SIR की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ी, 23 दिसंबर को आएगा मतदाता सूची का ड्राफ्ट

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 6 स्पेशल ट्रेनें चलेगी, 37 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को श्रीमद्भगवद गीता के अलावा कौनसे खास गिफ्ट्‍स दिए और क्या हैं उनकी खूबियां

माघ मेला 2026 : संगम नगरी में आस्था का महासागर, 3 जनवरी से शुरू होगा 44 दिनी महापर्व

मेरठ पुलिस का कारनामा, अज्ञात शव को दूसरे क्षेत्र में ले जाकर दुकान के आगे फेंका, सीसीटीवी ने खोला राज