खुशबू के मुताबिक उसके पति और सास को लड़का चाहिए था, उसे चार दिन पहले लड़की हुई। यह बात जब उसके पति और सास को पता चली तो वे अस्पताल ही नहीं आए और चार दिन बाद जब आए तो खुशबू के साथ मारपीट करने लगे। मामले में पीड़िता ने पहले एमजी रोड थाने और फिर महिला थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है।