Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिमाचल में भारी बारिश से 10 मरे, भूस्खलन से सड़क पर फैला मलबा

हमें फॉलो करें हिमाचल में भारी बारिश से 10 मरे, भूस्खलन से सड़क पर फैला मलबा
, शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (14:58 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडीएमए) की ओर से आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 130 दिनों में हुई बारिश के कारण 432 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
एचपीडीएमए के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारी बारिश के कारण 15 से अधिक घर ढह गए हैं जिसमें 9 गौशाला भी शामिल हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में 123 सड़कें बंद कर दी गई हैं।

 
भारी बारिश से 1108 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसमें कृषि और बागवानी क्षेत्र में करीब 745 करोड़ का नुकसान हुआ है। एचपीडीएमए की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है। एचपीडीएमए की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 12 लोगों का पता नहीं चल पाया है, वहीं 857 घर और करीब 700 गौशाला पिछले 130 दिन में ढह गए हैं।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP में 10 हजार करोड़ की जमीन माफियाओं से कराई गई मुक्त, इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान