weather update : राजकोट के धोराजी में 6 घंटे में 10 इंच और सूत्रपाड़ा में 4 घंटे में 9 इंच बारिश

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (23:38 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट के धोराजी में आज मूसलधार वर्षा हुई और अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण गुजरात के सूरत समेत इलाकों में आज मंगलवार सुबह से ही बारिश की तूफानी पारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा सौराष्ट्र के भी कई इलाकों में आंधी-तूफान आया है। राजकोट के धोराजी में 6 घंटे में 10 इंच बारिश हुई है। बारिश के कारण धोराजी रोड पर पानी भर गया। गिर सोमनाथ के सूत्रपाड़ा में भी 4 घंटे में 6 इंच बारिश हुई है।
 
आज दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में मुख्य रूप से कोडिनार सूरत, तलाला और मेंदारा में 4 इंच बारिश हुई है। जसदन तालुका में बारिश के बीच बिजली गिरने से 21 साल की एक लड़की की मौत हो गई। कोडिनार में सवा 5 इंच बारिश के बाद खेत झील में तब्दील हो गए हैं और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं।
 
आज दोपहर में अमरेली जिले में मेघ राजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अमरेली शहर, लाठी शहर, बाबरा, राजुला, खंभा और धारी समेत ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते सड़कों पर नदियां बह निकली हैं। राजकोट जिले के जसदण तालुका में आज गरज के साथ बारिश हुई।
 
सूरत में आज हुई मूसलधार बारिश के कारण रघुकुल टैंक और सहारा दरवाजा रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। यात्रियों से भरी बस सहरत दरवाजा में भरे पानी में फंसने से यात्रियों की जान पर बन आई। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बारिश के कारण सहारा दरवाजा और रघुकुल मार्केट समेत शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। रघुकुल बाजार में भरे पानी के बीच से सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर काम पर जाते दिखे।
 
महिसागर जिले में दोपहर बाद अचानक जिला मुख्यालय लूनावाड़ा में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। मूसलधार बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में घुटनों तक पानी लग गया। शहर के मांडवी बाजार, हुसैनी चौक, दरकोली दरवाजा, हटड़िया बाजार समेत कई इलाकों में घुटनों तक पानी बहने लगा है, वहीं मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
 
मौसम विभाग (आईएमडी ) ने अगले 5 दिनों तक राज्य में व्यापक बारिश की भविष्यवाणी की है। इन दिनों में कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को सूरत, भरूच, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में भी सामान्य बारिश होगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 1 बजे तक 46.25 फीसदी मतदान

Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर की किन 5 बातों पर है सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

अगला लेख