क्रेच में आया ने 10 माह की बच्ची को निर्ममता से पीटा

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (13:52 IST)
मुंबई। नवी मुंबई के एक क्रेच में एक आया द्वारा 10 महीने की एक बच्ची को कथित रूप से पीटने, पटकने और लात मारने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में आया और डे केयर सेंटर की मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
इस निर्मम घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने इस प्रकार के केंद्रों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।
 
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब नवी मुंबई के खारघर में बच्चों के एक डे केयर सेंटर पूर्वा प्ले स्कूल एंड क्रेच के सीसीटीवी फुटेज का पुलिस और शिशु के माता पिता ने विश्लेषण किया।
 
इसके बाद खारघर पुलिस ने कल आया अफसाना शेख और डे केयर सेंटर की मालिक प्रियंका निकम (34) को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि प्रियंका को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया, अफसाना को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
 
10 माह की बच्ची की मां रचिता एवं पिता रजत सिन्हा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वे दोनों कामकाजी हैं इसलिए वे अपनी बच्ची को इस डे केयर सेंटर में छोड़ा करते थे। वे जब मंगलवार को बच्ची को लेने गए, तो उन्होंने उसके माथे पर चोट का निशान देखा।
 
रचिता ने क्रेच की मालिक प्रियंका से इस बारे में पूछा, लेकिन उसे डे केयर सेंटर से इस संबंध में उचित जवाब नहीं मिला।
 
जब बच्ची के अभिभावक उसे चिकित्सक के पास लेकर गए तो उसने संदेह जताया कि यह बच्ची की पिटाई का मामला हो सकता है। इसके बाद बच्ची के माता पिता खारघर पुलिस थाना गए और उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस एवं बच्ची के अभिभावकों ने जब क्रेच की सीसीटीवी फुटेज देखी तो वे स्तब्ध रह गए जिसमें दिखाई दे रहा है कि अफसाना डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई कर रही है और उन्हें थप्पड़ मार रही है।
 
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया कि जब अन्य बच्चे सो रहे थे, उस समय अफसाना ने रचिता की बेटी को पीटा। वीडिया में दिखाई दे रहा है कि अफसाना बच्ची को पीट रही है, उसे जमीन पर पटक रही है और उसे लात मार रही है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अफसाना और प्रियंका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) और जुवेनाइल जस्टिस (बाल देखभाल एवं संरक्षण) कानून 2000 की धारा 23 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्ची का एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद प्राधिकारियों को यह घोषणा करनी पड़ी कि इस प्रकार के केंद्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
 
मंत्री पंकजा मुंडे ने इस घटना को चौंका देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि हमने प्ले स्कूलों में सीसीटीवी लगाने को अनिवार्य करने का निर्णय लिया है ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हों। (भाषा) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

अगला लेख