Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

105 साल की परदादी ने पेश की मिसाल, 96 साल बाद पास की चौथी क्लास

हमें फॉलो करें 105 साल की परदादी ने पेश की मिसाल, 96 साल बाद पास की चौथी क्लास
, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (20:54 IST)
तिरूवनंतपुरम। केरल की 105 वर्षीय परदादी चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सबसे अधिक उम्र वाली विद्यार्थी बन गई हैं। अम्मा ने 9 वर्ष की उम्र में तीसरी कक्षा में औपचारिक शिक्षा छोड़ दी थी। इस तरह 96 साल बाद उन्होंने चौथी क्लास पासकर मिसाल पेश की। 
 
अपने जीवन का शतक पूरा करने वाली भगीरथी अम्मा पिछले वर्ष राज्य साक्षरता अभियान द्वारा कोल्लम में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।
 
अम्मा को बचपन से ही पढ़ाई की ललक रही, लेकिन उनकी यह इच्छा अधूरी ही रही, क्योंकि मां की मौत के बाद छोटे भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। 
 
शादी के बाद भी किस्मत ने उन्हें दगा दिया और उनके पति का निधन हो गया। तीस वर्ष की उम्र में ही छह बच्चों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। अम्मा के 12 पोते-पोतियां और परपोते-परपोतियां हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान के क्रूज में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि