दिल्‍ली में 80 साल की बुजुर्ग से रेप, दोषी को 12 साल की सजा, कोर्ट ने की अहम टिप्‍पणी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (23:05 IST)
12 years imprisonment to the accused of raping an 80 year old woman in Delhi : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए 12 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी को रेप, अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश करने, चोरी और मारपीट करने के आरोप में दोषी मानते हुए सजा दी। अदालत ने कहा कि यह घटना सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर आघात है।
 
खबरों के अनुसार, दिल्ली की तीस हजारी जिला अदालत की अपर सत्र न्यायाधीश आंचल ने 80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी अंकित उर्फ ​​मोगली के खिलाफ मामले की सुनवाई की और उसे दुष्कर्म, घर में जबरन घुसने, चोरी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के दंडनीय अपराधों का दोषी ठहराते हुए 12 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। 
ALSO READ: Maharashtra : दुष्‍कर्म के बाद नाबालिग हुई गर्भवती, मामला दर्ज
अदालत ने पिछले माह दिए गए अपने फैसले में कहा, अपनी विस्तृत गवाही में पीड़िता ने बताया कि वह दोषी के सामने हाथ जोड़ती रही, इसके बावजूद उसके साथ वीभत्स तरीके से दुष्कर्म किया। घटना के तुरंत बाद जब महिला की मेडिकल जांच की गई तो उसके चेहरे, हाथ और छाती पर चोट के निशान पाए गए।
 
कोर्ट ने आरोपी को दुष्‍कर्म के मामले में 12 साल की सजा, घर में अनाधिकृत प्रवेश करने के मामले में 5 साल की सजा और मारपीट के आरोपी में छह महीने की सजा सुनाई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित बेड पर पड़ीं बुजुर्ग महिला के घर में घुसा और उसे पीटा और उसके साथ बार-बार दुष्‍कर्म किया। 
ALSO READ: नोएडा में 2 नाबालिग बहनों से 2 युवकों ने 6 महीने तक किया दुष्‍कर्म
न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चले कि अपराध क्षणिक आवेग में या किसी मजबूरी में किया गया था। इसके बजाए मामले के तथ्य बताते हैं कि दोषी ने अपराध केवल यौन इच्छा को संतुष्ट करने के लिए किया था।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अभिनेत्री पद्मिनी की कहानी, 10 साल की उम्र में यौन शोषण, बेटियों को फिल्मों से दूर रखा

चंपई सोरेन के भाजपा में आने पर शिवराज बोले, टाइगर जिंदा है

बाढ़ग्रस्त गुजरात को राहत, ओमान की ओर बढ़ा असना चक्रवात

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

पेंशन आवेदन पत्र भरना हुआ आसान, सरकार ने जारी किया नया फॉर्म

RSS को मना पाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केरल बैठक मे संघ-भाजपा समन्वय पर होगी चर्चा?

अफगानिस्तान में जिंदगी नर्क, महिलाओं की आवाज पर पाबंदी, शरिया के मुताबिक पुरुष की हेयरस्‍टाइल, टाई नहीं पहन सकते

पतंजलि के दिव्य मंजन में मांसाहारी तत्व, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

UP: कांस्टेबल की भर्ती के लिए फर्जी नाम से परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार

JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 15 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में

अगला लेख