छत्तीसगढ़ में 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर किया दुष्‍कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (17:57 IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 13 वर्षीय किशोरी का 3 लोगों ने अपहरण कर बलात्कार किया। घटना 11 जुलाई की रात हुई, जब किशोरी अपने एक दोस्त से मिलने के लिए घर से बाहर गई थी।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों में से एक नाबालिग है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मनेंद्रगढ़ थाने के प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो मनेंद्रगढ़ कस्बे के मौहरपुरा के रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक नाबालिग है। कोरिया जिला कोरबा से 190 किमी दूर है।

अधिकारी ने बताया कि घटना 11 जुलाई की रात हुई, जब किशोरी अपने एक दोस्त से मिलने के लिए घर से बाहर गई थी। उन्होंने कहा कि नाबालिग आरोपी कथित तौर पर रास्ते में किशोरी को मिला और उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने कहा कि लड़के ने पीड़िता को धमकी भी दी।

सिंह ने कहा कि 14 जुलाई को नाबालिग और दो अन्य आरोपी पीड़िता को एक कार में चैनपुर इलाके के एक गोदाम में ले गए और उससे बलात्कार किया। इसके बाद किशोरी ने अपने माता-पिता को सूचित किया, जिसके बाद बृहस्पतिवार को तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

मप्र में जिला जजों के साथ शूद्र जैसा व्यवहार, हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पहले लोकसभा में आएगा

LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक अग्निवीर जवान शहीद, 1 जेसीओ समेत 2 घायल

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर, ट्रंप और मेलोनी को छोड़ा पीछे

भारत देगा मालदीव को 4850 करोड़ का कर्ज, मोदी ने कहा- भारत मालदीव संबंधों की जड़ें सागर जितनी गहरी

अगला लेख