कथित धर्म परिवर्तन को लेकर हुब्बल्ली में तनाव, पादरियों समेत 15 के खिलाफ शिकायत

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2022 (23:01 IST)
हुब्बल्ली (कर्नाटक)। कथित धर्मांतरण को लेकर यहां के एक इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और एक व्यक्ति ने कुछ पादरियों और एक आदतन अपराधी समेत 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

हिंदू समर्थक संगठनों के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में शिक्कलीगर समुदाय के लोग मंगलवार की रात ओल्ड हुब्बल्ली पुलिस थाने में इकट्ठा हो गए और ईसाई मिशनरियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो कथित तौर पर लोगों को धर्मांतरित करने में शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक, घटना का खुलासा एक दंपति के बीच हुए झगड़े के बाद हुआ। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही है और उसके साथ रहने से इनकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब वह अपनी पत्नी द्वारा डाले जा रहे दबाव को बर्दाश्त नहीं कर सका तो वह इस मामले को समुदाय के नेताओं के संज्ञान में लेकर आया। शिक्कलीगर समुदाय के सदस्यों ने धर्मांतरण के प्रयासों को रोकने की मांग को लेकर थाने पर धरना दिया।

शिकायतकर्ता संपत ने बताया कि पादरी उसके ससुराल आए थे और उन्हें प्रार्थना में शामिल होने के लिए कहा था। उसने यह भी आरोप लगाया कि मिशनरी उनके समुदाय को ईसाई बनाने के लिए उसे निशाना बना रहे हैं।

समुदाय के कुछ अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि मिशनरी लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने और ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के वास्ते मजबूर करने के लिए एक स्थानीय आदतन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) की मदद ले रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल एक हिंदू संगठन के नेता ने कहा कि शिक्कलीगर हाशिए पर और आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय है।(भाषा) फोटो सौजन्‍य : फेसबुक
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख