महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां औरंगाबाद के एक किसान के जनधन अकाउंट में 15 लाख रुपए आ गए। उसने सोचा कि यह सरकार ने दिए हैं, लेकिन बाद में बैंक की ओर से एक नोटिस आया, जिसमें लिखा था कि यह राशि उसके अकाउंट में गलती से डाल दी गई है, इसलिए उसे वह राशि अब लौटानी पड़ेगी।
खबरों के अनुसार, यहां 17 अगस्त 2021 को एक किसान के जनधन अकाउंट में जब 15 लाख रुपए आ गए तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा। किसान ने समझा कि उसे यह राशि सरकार ने भेजी है। इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आभार भी व्यक्त किया।
इतना ही नहीं किसान ने उन रुपयों में से 9 लाख रुपए निकलवाकर अपने लिए एक घर बनवा लिया, लेकिन 5 महीने बाद बैंक की ओर से उसे एक नोटिस आया, जिसमें लिखा था कि यह राशि उसके अकाउंट में गलती से डाल दी गई है, इसलिए उसे वह राशि अब लौटानी पड़ेगी।