15 साल की बलात्कार पीड़िता को एक और दर्द, मां को गोली मारी

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (23:14 IST)
नई दिल्ली। एक बिल्डर पर दोस्तों के साथ अपनी 15 वर्षीय बेटी से कथित बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला को आज जामिया नगर इलाके में गोली मार दी गई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि महिला पर आरोपी दबाव डाल रहा था और शिकायत वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि यह जांच की जाएगी कि दोनों मामलों में कोई संबंध या नहीं। पुलिस ने बताया कि महिला अपनी बेटी को पास के अस्पताल में नियमित जांच के लिए लेकर जा रही थी, तभी मफलर से अपना चेहरा ढके एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है,  जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
 
गौरतलब है कि महिला ने 12 दिसंबर को जामिया नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी से छह महीने तक बलात्कार किया गया। पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान कर ली जो कि एक बिल्डर है, जबकि अन्य की पहचान की जानी है।
 
आरोपी ने अपराध की फिल्म बना ली थी और वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी थी। जब पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया तब उसे तीन महीने का गर्भ था। मां ने फिर एक एनजीओ के जरिए पुलिस से संपर्क किया। भारतीय दंड संहिता और पाक्सो अधिनियम की धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया। मुख्य आरोपी फरार है और पुलिस छापेमारी कर रही है।
 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पीड़िता की मां से मिलने एम्स पहुंची। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, 'बलात्कारियों को दिल्ली में डर नहीं है। 2012 से 2014 के बीच 31446 अपराध महिलाओं के खिलाफ हुए और सिर्फ 146 मामलों में दोषीसिद्धी हुई। तेजी से सजा देने की जरूरत है।'  (भाषा) 

जर्नलिस्‍ट से प्‍यार, बिन ब्‍याही मां बनीं, फिर टूटा दिल, क्‍यों खास है इटली की PM Giorgia Meloni की Love Story?

फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर

PPE किट पहनकर किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, मधुमक्खियों ने कर दिया था परिजनों पर हमला

जी7 शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता

Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार

इटली में चुनावी चर्चा, मोदी ने कहा- ऐतिहासिक जीत जनता का आशीर्वाद

राज कुमार आनंद की गई विधायकी, केजरीवाल सरकार में रहे थे मंत्री

NEET मामले में CBI जांच की मांग, SC ने केंद्र और NTA से मांगा जवाब

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गृहमंत्री शाह ने की जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा, 16 जून को होगी हाईलेवल मीटिंग

अगला लेख