15 साल की बलात्कार पीड़िता को एक और दर्द, मां को गोली मारी

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (23:14 IST)
नई दिल्ली। एक बिल्डर पर दोस्तों के साथ अपनी 15 वर्षीय बेटी से कथित बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला को आज जामिया नगर इलाके में गोली मार दी गई। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि महिला पर आरोपी दबाव डाल रहा था और शिकायत वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि यह जांच की जाएगी कि दोनों मामलों में कोई संबंध या नहीं। पुलिस ने बताया कि महिला अपनी बेटी को पास के अस्पताल में नियमित जांच के लिए लेकर जा रही थी, तभी मफलर से अपना चेहरा ढके एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है,  जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
 
गौरतलब है कि महिला ने 12 दिसंबर को जामिया नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी से छह महीने तक बलात्कार किया गया। पीड़िता ने एक आरोपी की पहचान कर ली जो कि एक बिल्डर है, जबकि अन्य की पहचान की जानी है।
 
आरोपी ने अपराध की फिल्म बना ली थी और वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी थी। जब पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया तब उसे तीन महीने का गर्भ था। मां ने फिर एक एनजीओ के जरिए पुलिस से संपर्क किया। भारतीय दंड संहिता और पाक्सो अधिनियम की धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया। मुख्य आरोपी फरार है और पुलिस छापेमारी कर रही है।
 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पीड़िता की मां से मिलने एम्स पहुंची। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, 'बलात्कारियों को दिल्ली में डर नहीं है। 2012 से 2014 के बीच 31446 अपराध महिलाओं के खिलाफ हुए और सिर्फ 146 मामलों में दोषीसिद्धी हुई। तेजी से सजा देने की जरूरत है।'  (भाषा) 

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

पप्पू यादव क्यों भड़के मोदी के मंत्री पर, RENEET वाली टीशर्ट बनी चर्चा का विषय

CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

ओम बिरला से बोले अखिलेश, सत्तापक्ष पर भी हो स्पीकर का अंकुश

अगला लेख