Karnataka : 19 साल की लड़की से दुष्कर्म, पत्थर से कुचला सिर, 3 आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (20:15 IST)
19 year old girl raped in Karnataka : कर्नाटक के बीदर जिले के गुनातीर्थवाड़ी गांव में घर से लापता हुई 19 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। युवती के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी। मामले की जांच जारी है।  
ALSO READ: अब उत्तराखंड में नर्स के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचला चेहरा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर 29 अगस्त हुई घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
ALSO READ: गा‌जियाबाद के मदरसे में 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी मौलवी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, उसका यौन उत्पीड़न किए जाने का संदेह है। हालांकि जांचकर्ता इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी और दो दिन बाद उसके परिजन ने बसवकल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
 
अधिकारी ने कहा, एक सितंबर को उसका शव बरामद हुआ, जिस पर चोट के कई निशान थे। हमने शुरू में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी अज्ञात थे। फिर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमने आरोपियों की तलाश शुरू की और हमें तीन लोग मिले जो उसके लापता होने के दिन उसके संपर्क में थे। अधिकारी ने कहा, घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO READ: कर्नाटक में 24 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, हम पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसे सिर के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं। यौन उत्पीड़न के संदेह और पूछताछ के आधार पर हमने प्राथमिकी में बलात्कार से संबंधित धाराएं जोड़ दी हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन पीड़िता के माता-पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख