Karnataka : 19 साल की लड़की से दुष्कर्म, पत्थर से कुचला सिर, 3 आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (20:15 IST)
19 year old girl raped in Karnataka : कर्नाटक के बीदर जिले के गुनातीर्थवाड़ी गांव में घर से लापता हुई 19 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। युवती के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी। मामले की जांच जारी है।  
ALSO READ: अब उत्तराखंड में नर्स के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचला चेहरा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर 29 अगस्त हुई घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
ALSO READ: गा‌जियाबाद के मदरसे में 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी मौलवी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, उसका यौन उत्पीड़न किए जाने का संदेह है। हालांकि जांचकर्ता इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी और दो दिन बाद उसके परिजन ने बसवकल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
 
अधिकारी ने कहा, एक सितंबर को उसका शव बरामद हुआ, जिस पर चोट के कई निशान थे। हमने शुरू में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी अज्ञात थे। फिर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमने आरोपियों की तलाश शुरू की और हमें तीन लोग मिले जो उसके लापता होने के दिन उसके संपर्क में थे। अधिकारी ने कहा, घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO READ: कर्नाटक में 24 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, हम पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसे सिर के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं। यौन उत्पीड़न के संदेह और पूछताछ के आधार पर हमने प्राथमिकी में बलात्कार से संबंधित धाराएं जोड़ दी हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन पीड़िता के माता-पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

अगला लेख