कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर AAP का प्रदर्शन, केजरीवाल बोले- 1990 का दौर वापस आया

Webdunia
रविवार, 5 जून 2022 (18:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हत्याओं को रोकने और इस पर 'गंदी' राजनीति करने में विफल रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर परिसर में आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा आयोजित एक जन आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटी में 1990 का दौर वापस आ गया है।'
 
केजरीवाल ने घाटी में लक्षित हत्याओं को लेकर केंद्र से अपनी चार मांगे रखी हैं, जिनमें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करना, कश्मीरी पंडितों के साथ साइन किया हुआ बॉन्ड कैंसिल करना, इनकी सभी मांगों को पूरा करना और इन्हें सुरक्षा मुहैया कराना भी शामिल हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि जब भी कश्मीर घाटी में किसी की हत्या की जाती है तो गृह मंत्री एक हाईलेवल मीटिंग बुलाते हैं। बहुत हो चुकी बैठक, अब हमें कार्रवाई करने की जरूरत है। कश्मीर को कार्रवाई की जरूरत है।'
 
रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'इस दौर को कश्मीर के इतिहास में सबसे खराब दौर के रूप में गिना जाएगा। भाजपा लक्षित हत्या की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है, पूरे कश्मीर में दहशत और आतंक का माहौल है।'
 
रैली में सांसद संजय सिंह ने कहा कि 1990 के दशक में भाजपा समर्थित सरकार सत्ता में थी और अब नरेंद्र मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में है। दोनों ही समय में कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने के लिए 'मजबूर' किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, एक तरफ फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के नाम पर देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दूसरी तरफ आज जब कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा है, तो ये सभी सांसद और विधायक कहां हैं, मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने की वार्ता, रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए

तीसरी बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कामरा

पीएम मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

CM योगी का दावा, 3 साल में नंबर 1 होगी यूपी की अर्थव्यवस्था

ट्रंप का ट्रैरिफ वॉर : आईफोन से लेकर नाइके स्नीकर्स और दवाइयां, क्या होगा सबसे महंगा?

अगला लेख