Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुणाल घोष का दावा, TMC में शामिल हो सकते हैं 2 भाजपा सांसद

पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़े झटके की तैयारी

हमें फॉलो करें कुणाल घोष का दावा, TMC में शामिल हो सकते हैं 2 भाजपा सांसद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (08:58 IST)
West Bengal news : पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि भाजपा के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है।
 
घोष ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे। ALSO READ: बंगाल में फिलीस्तीनी झंडा, शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
 
घोष ने दावा किया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के 12 सांसद चुने गए हैं और उनमें से दो हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने हमसे संपर्क करके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है। वे ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 21 जुलाई के कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
 
टीएमसी नेता ने कहा कि चूंकि ये सांसद हाल ही में निर्वाचित हुए हैं, इसलिए तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें दलबदल रोधी कानून के दायरे में आने से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है।
 
भाजपा की बंगाल ईकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने घोष के इस दावे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि कुणाल घोष अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। आइए 21 जुलाई तक इंतजार करें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: IMD ने जताया 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, UP में 24 घंटों में वर्षा से 10 लोगों की मौत