कुणाल घोष का दावा, TMC में शामिल हो सकते हैं 2 भाजपा सांसद
						
		
						
				
पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़े झटके की तैयारी
			
		          
	  
	
		
										
								
																	West Bengal news : पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि भाजपा के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	 
	घोष ने दावा किया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के 12 सांसद चुने गए हैं और उनमें से दो हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने हमसे संपर्क करके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है। वे ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 21 जुलाई के कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
	 
	टीएमसी नेता ने कहा कि चूंकि ये सांसद हाल ही में निर्वाचित हुए हैं, इसलिए तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें दलबदल रोधी कानून के दायरे में आने से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है।
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	भाजपा की बंगाल ईकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने घोष के इस दावे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि कुणाल घोष अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। आइए 21 जुलाई तक इंतजार करें।
	Edited by : Nrapendra Gupta