कश्मीर के बांदीपुरा से 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 8 मई 2022 (11:38 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकवादियों के पास से कई भारी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों के बांदीपुरा से श्रीनगर की तरफ बढ़ने की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को वुल्लर वेंटेज अरागम के पास एक जांच चौकी बनाई। पैदल यात्रियों और वाहनों की तलाशी लेते हुए दो संदिग्ध लोगों को एक कार में देखा गया, जिन्होंने नाके पर सुरक्षाकर्मियों को देखकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।
 
उन्होंने बताया कि कड़ी पूछताछ करने पर संदिग्ध लोगों ने जांच चौकी से भागने की कोशिश की और इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन पारे के रूप में की है और वे पुलवामा के हेरपुरा अचान के रहने वाले हैं।
 
दोनों आतंकवादियों से पूछताछ और वाहन की तलाशी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन के साथ 30 कारतूस, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन के साथ चार कारतूस समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
 
आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल वाहन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
 
पुलिस ने बताया कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी आतंकी मंसूबों के प्रति सहानुभूमि रखते हैं और वे अपने आकाओं द्वारा दिए गए काम के अनुसार लक्षित हमले करने को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित होते हैं। आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के बाद वे सामान्य जीवन जीने लगते हैं और अगला काम मिलने का इंतजार करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख