Bengal: पानी में बहकर आए मोर्टार के गोले में धमाका, 2 लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (12:51 IST)
mortar shell explosion: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में तीस्ता नदी में बाढ़ के बाद कथित तौर पर बहकर आए मोर्टार के गोले (mortar shell) में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस का मानना है कि मोर्टार का यह गोला सेना का था और सिक्किम में बादल फटने एवं बाढ़ आने के बाद यह पहाड़ियों से बहकर नीचे आ गया था। स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह घटना क्रांति ब्लॉक के चापाडांगा गांव में गुरुवार को उस समय हुई, जब एक व्यक्ति मोर्टार के गोले को कबाड़ में बेचने के लिए घर ले आया और उसने उसे खोलने की कोशिश की।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। घायलों में से 2 की हालत अत्यंत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस बीच जलपाईगुड़ी पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से अपील की है कि नदी के साथ बहकर नीचे आए आग्नेयास्त्रों या विस्फोटकों को न छुएं।
 
उसने कहा कि सिक्किम में भीषण बाढ़ के कारण आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों सहित कुछ सैन्य उपकरण तीस्ता नदी में बहकर आ गए हैं। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अपरिचित वस्तु, बक्से, पैकेज, आग्नेयास्त्र या पानी में तैरती हुई किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाने को दें।
 
पुलिस ने कहा कि कृपया इन वस्तुओं को न छुएं, क्योंकि इनमें खतरनाक विस्फोट हो सकता है। सिक्किम सरकार ने भी इसी प्रकार की चेतावनी दी है और लोगों से तीस्ता नदी के बेसिन में जाते समय सावधान रहने को कहा है, क्योंकि वहां कीचड़ के नीचे विस्फोटक और हथियार होने की आशंका है।
 
राज्य भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श जारी कर लोगों से इस प्रकार के गोला-बारूद को न छूने की हिदायत दी। स्थानीय लोगों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें नदी बेसिन इलाकों में कोई विस्फोटक सामग्री मिले तो वे जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इस बात की सूचना दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

बिहार में बड़ा हादसा, दरभंगा में हाईटेंशन की चपेट में आया ताजिया, 1 की मौत, 3 दर्जन लोग झुलसे

अगला लेख