Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में आसमानी आफत का कहर, आकाशीय बिजली से 8 जिलों में 20 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें बिहार में आसमानी आफत का कहर, आकाशीय बिजली से 8 जिलों में 20 लोगों की मौत
, मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (22:13 IST)
पटना। बिहार में सोमवार देर शाम से मंगलवार दिन तक आकाशीय बिजली का कहर बरपा। यहां बिजली गिरने की घटनाओं में 8 जिलों में 20 लोगों की मौत हुई है। बिजली गिरने से कैमूर में 7, भोजपुर और पटना में 4-4, जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और सिवान में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
 
राज्य में बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत से मर्माहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और खराब मौसम में घरों के भीतर रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

28 हजार करोड़ से ज्यादा के स्वदेशी हथियारों से बढ़ेगी भारतीय सेनाओं की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी