Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा में रेव पार्टी कर रहे 23 लोग गिरफ्तार, विदेशी भी शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोवा में रेव पार्टी कर रहे 23 लोग गिरफ्तार, विदेशी भी शामिल
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (14:36 IST)
पणजी। उत्तर गोवा जिले में अपराध शाखा ने एक रेव पार्टी में छापा मारा, जहां मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 3 विदेशियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात को अंजुना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वगाटर गांव में एक विला में पार्टी चल रही थी। वहां से नौ लाख रुपए से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं रूस की हैं और एक महिला चेक गणराज्य की है। उन्होंने बताया कि इन लोगों को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पार्टी आयोजित करने वाले एक भारतीय व्यक्ति को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी में मौजूद 19 अन्य लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इनमें से ज्यादातर घरेलू पर्यटक थे, जो छुट्टियां मनाने के लिए तटीय राज्य आए थे।

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा ने एक ट्वीट में कहा, जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मादक पदार्थ के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने अंजुना में देर रात पार्टी का भंडाफोड़ किया।

तीन विदेशियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया और नौ लाख रुपए से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया। सिओलिम निर्वाचन क्षेत्र से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पलयेकर ने दावा किया कि तटीय इलाके में रेव पार्टियां धड़ल्ले से चल रही हैं।

उन्होंने कहा, स्थानीय पुलिस स्टेशनों को रिश्वत दी जाती है।उन्होंने फेसबुक में लिखा वक्त आ गया है कि निरीक्षक सहित अंजुना पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से बदला जाए। उन्होंने कहा, राज्य को पूर्णकालिक गृहमंत्री की आवश्यकता है क्योंकि मुख्यमंत्री सावंत का पूरा ध्यान खनन परिवहन पर है। लोबो (भाजपा विधायक माइकल लोबो) गृहमंत्री के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर ड‍ि‍कोड हुआ कोरोना वायरस के लक्षणों का क्रम, इलाज में मिलेगी मदद